Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) ने 54 सीटें जीतकर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. वहीं कांग्रेस इस बार 35 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. छत्तीसगढ़ में इस बार कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए. ऐसी ही एक सीट प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर (Ambikapur) है. दरअसल, बीजेपी की सरकार बनाने में आदिवासी बहुल क्षेत्र सरगुजा (Surguja) और बस्तर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्य के सरगुजा संभाग में 14 सीटें आती हैं, जिनमें से नौ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
इस बार बीजेपी को सरगुजा संभाग में सभी सीटों पर जीत मिली है, लेकिन इसी संभाग की अंबिकापुर सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Dev) को हार का मुंह देखना पड़ा है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मात्र 94 वोटों से हार मिली. टीएस सिंहदेव को बीजोपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने मात दी है. टीएस सिंहदेव को 90,686 वोट मिले हैं, जबकि उनको हराने वाले बीजेपी राजेश अग्रवाल को 90,780 वोट मिले. यही नहीं अंबिकापुर पर 2000 नोटा के खाते में पड़े. यानी इस सीट पर 2000 लोगों ने किसी पार्टी को वोट नहीं दिया. उल्लेखनीय है बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के इस सरगुजा संभाग के किले को भेद दिया, क्योंकि कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में इस संभाग की 14 की 14 सीटे जीती थीं
टीएस सिंहदेव को मिली हार
टीएस सिंहदेव लगातार तीन बार से अंबिकापुर सीट से विधाायक बनते आ रहे थे. वहीं अंबिकापुर में जातिगत समीकरण पर नजर डाली जाए तो यहां लगभग 50 फीसदी जो आबादी है, वो एसटी वर्ग की है. अंबिकापुर सीट अनारक्षित है. यहां गोंड, कवंर उरांव और रजवार समाज के वोटर्स अहम भूमिका में रहते हैं. बता दें साल 2018 के चुनाव में टीएस सिंहदेव कांग्रेस का मैनिफेस्टो का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं साल 2018 में कांग्रेस की ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर टीएस सिंहदेव रेस में था. हालांकि भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया.