Chhattisgarh Result: राजनांदगांव सीट से पूर्व CM रमन सिंह जीते, कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया
Rajnandgaon Seat Result: पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी को राज्य में बहुमत मिल गया है. बीजेपी ने सभी सर्वे के नतीजों को पलट कर रख दिया.
![Chhattisgarh Result: राजनांदगांव सीट से पूर्व CM रमन सिंह जीते, कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया Chhattisgarh Election Result Raman Singh wins Rajnandgaon GIRISH DEWANGAN loss Chhattisgarh Result: राजनांदगांव सीट से पूर्व CM रमन सिंह जीते, कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/0ac823d014e337834ba8988e613446891700572756847864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Result 2023: राजनांदगांव सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व CM रमन सिंह जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश देवांगन को हराया. रमन सिंह को 102499 वोट मिले. वहीं गिरीश को 57415 वोट मिले. इस सीट पर नोटा को 995 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के राजकुमार को 74 वोट मिले. आजाद जनता पार्टी के विमल अग्रवार को 82 वोट मिले. बीएसपी की बिंदू फूले को 949 वोट मिले.
सीएम की रेस में हैं रमन सिंह?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब सीएम कौन बनेगा. रमन सिंह के पास सीएम पद को संभालने का पुराना अनुभव है. अब नजर बीजेपी आलाकमान पर है कि वो राज्य की कमान किस नेता के हाथ में सौंपती है. बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था और जबरदस्त जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर एग्जिट पोल फेल
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) छत्तीसगढ़ को लेकर सटीक साबित नहीं हुए. छत्तीसगढ़ में ‘एबीपी न्यूज-सी वोटर’ ने 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 41-53 और भाजपा को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, वहीं ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ ने कांग्रेस को 40-50 सीटें और भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 46-56 सीटें और भाजपा को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्य’ ने भविष्यवाणी की थी कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57 सीटों (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) के साथ स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि भाजपा को 33 सीटें (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) मिलेंगी.'जन की बात' के सर्वेक्षण में कहा गया था कि भाजपा को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर ने भी कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उसे 46-55 सीटें और भाजपा को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
Chhattisgarh Result 2023: सीएम भूपेश बघेल जीते, पाटन सीट पर भतीजे और BJP सांसद विजय बघेल को हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)