Chhattisgarh Result: '...फिर भी हमें जनादेश नहीं मिला', कांग्रेस की हार के बाद क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज
Chhattsgarh Elections Result 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए गए हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में 54 और कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं.
Bastar News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं बस्तर (Bastar) कांग्रेस के कई आदिवासी दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री भी हार गए हैं. इस हार को लेकर लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि हमने 5 साल की सरकार में बेहतर तरीके से काम किया है और हमारा घोषणा पत्र भी अच्छा रहा लेकिन फिर भी हमें जनादेश नहीं मिला, इसमें कहां चूक हुई इसकी जरूर समीक्षा की जाएगी.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने 9 मंत्रियों को मिली हार पर कहा कि निसंदेह बीते 5 साल में मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया और कई योजनाओं को लागू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बावजूद इसके इन मंत्रियों को मिली हार की वजह जरूर तलाशी जाएगी.उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से लेकर बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं ने भी बेहतर तरीके से काम किया. बावजूद इसके चुनाव में जो हार मिली है यह वाकई हमारे समीक्षा का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में हार और जीत तो लगी रहती है. हालांकि आने वाले समय में दोगुनी ताकत से हम मेहनत करेंगे और निश्चित तौर पर कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे.
कांग्रेस के बड़े आदिवासी चेहरों को भी मिली हार
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेताओं में एक हैं. दीपक बैज को चित्रकोट सीट से हार मिली है. उनके साथ ही मंत्री मोहन मरकाम, हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा और कांग्रेस में आदिवासी समाज के दिग्गज नेता शंकर ध्रुवा को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल छत्तीसगढ़ की अन्य सीटों के साथ-साथ बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है. दीपक बैज ने कहा कि इन सीटों के नतीजों की भी समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ में इस बार कितनी महिला बनीं विधायक? पढ़ें लिस्ट