Bastar News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन बस्तर जिले के तीनों विधानसभा का दौरा किया और यहां आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता संकल्प शिविर में शामिल हुए. बस्तर विधानसभा के करपावंड में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए और यहां मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि जिस भी प्रत्याशी को चित्रकोट विधानसभा से टिकट दिया जाएगा उस प्रत्याशी को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटो से चुनाव जीताना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर संभाग के तीनों विधानसभा के बाद अन्य विधानसभा में भी कार्यकर्ताओ को 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा.
चुनाव की तैयारी में जुट गई है पार्टी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर चलाया जा रहा है. बस्तर जिले के तीन विधानसभा में संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ और इस शिविर में प्रदेश में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता में पार्टी को लेकर किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है और सभी ने बस्तर के विधानसभा सीटों में इस बार के चुनाव में भारी मतों से चुनाव में जीत दिलाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस पूरी तरह से अपनी तैयारी कर रही है आने वाले दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. तैयारी को लेकर कुछ दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सब समर्पित रूप से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं.
12 विधानसभा में चेहरे बदलने को लेकर बोले सीएम
वहीं मुख्यमंत्री ने बस्तर के 12 सीटों पर चेहरे बदलने के सवाल पर कहा कि सभी विधायकों ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है. ऐसे में चेहरे बदलने पर पार्टी की आलाकमान फैसला लेगी, इसके लिए बकायदा सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. वहीं जनता की विधायकों से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब सभी दल के प्रत्याशी चुनाव में उतर जाएंगे तब साफ हो जाएगा कि किन से ज्यादा नाराजगी है. उन्होंने कहा कि लगातार संकल्प शिविर, कार्यकर्ता सम्मेलन, इस तरह के आयोजन से ही कार्यकर्ताओ की विधायकों से नाराजगी दूर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे 12 विधानसभा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और कुछ विधानसभा सीट में स्थिति खराब होने की बात सामने आ रही है तो बकायदा यहां सर्वे का काम भी किया जा रहा है. और जो रिपोर्ट है आलाकमान को सौपी जाएगी जिसके बाद आलाकमान चेहरा बदलने को लेकर निर्णय लेगी.