Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur) जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर में मतदान केंद्रों तक निर्वाचन कर्मियों को पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है और साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिले के पर्री स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्ट्रॉन्ग रूम (Strong Room) बनाया गया है. जहां मतदान सामग्री रखा गया है और वहीं से मतदान की तारीख को सामग्री का वितरण किया जाएगा. मतदान केंद्र के लिए लगभग 150 बसें खड़ी होगीं. इसके साथ ही एक हिस्से में सेक्टर अधिकारियों के लिए 90 छोटी गाड़ियां पार्क रहेंगी.


कई गाड़ियां रिजर्व में रहेंगी जो कि आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल में लाई जाएंगी. पार्किंग व्यवस्था के सुनिश्चित होने से मतदान कर्मी सामग्री के साथ अपने केंद्र के लिए निर्धारित समय पर निकल सकेंगे. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों  में मतदान के लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुट गए हैं. 


मतदान दलों को सुरक्षित पहुंचाने वाहन प्रभारियों को मिला प्रशिक्षण
स्वतंत्र औरनिष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने को लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के वाहन प्रभारियों को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया है और उनके जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई है. मास्टर ट्रsनर पीसी सोनी ने बताया कि वाहन प्रभारियों का दायित्व मतदान दलों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित ले जाना और वापस लाना है. उन्होंने यह भी बताया कि वाहन प्रभारियों को रूट चार्ट का ही पालन करना है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित रखना है कि वाहन की फिटनेस तय मापदंड के अनुरूप हो, किसी भी स्थिति में दोषपूर्ण वाहन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी.


प्रभारियों को दिया जाएगा फ्यूल
वाहन प्रभारियों को मतदान केंद्र की दूरी के हिसाब से पर्याप्त ईंधन दिया जाएगा. वाहन प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों का मोबाइल नम्बर भी रखेंगे. जिससे आपात स्थिति में उनसे सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत करा सकें और समस्या का समाधान कर सकें. वाहन में निर्वाचन से जुड़ें कर्मियों के आलावा कोई अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेगा. वाहन के शीशे पर मतदान केंद्र का क्रमांक, नाम और रूट का क्रमांक चस्पा रहेगा.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 17 नवंबर को 70 सीटों पर होगी वोटिंग