Surajpur News: प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा सीट से शेष बचे 42 प्रत्याशियों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम सूची जारी कर दी है. साथ ही उन्हें चुनाव चिह्न का भी आवंटन कर दिया है. चुनाव चिह्न (Election Symbol) मिलने के साथ ही दावेदार मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं. शहर से लेकर गांव तक चुनाव का घमासान मचने लगा है और प्रचार-प्रसार जोर पकड़ रहा है. गांव-गांव व शहर के गली-मोहल्लों में राजनीतिक दलों के प्रचार वाहन के साथ लोग पहुंच रहे हैं. 


पारसनाथ राजवाड़े (कांग्रेस) को पंजा, लक्ष्मी राजवाड़े (बीजेपी) को कमल, सुरेन्द्र गुप्ता (आप) को झाडू, समयलाल पाटिल (जनता कांग्रेस) को हल चलाता किसान, धर्मेन्द्र कुमार (सपा) को साइकिल, कपिल देव पैकरा (कम्यूनिस्ट पार्टी) को हथौड़ा, हंसिया और सितारा, नरेन्द्र साहू (बसपा) को हाथी, अजय कुमार कुशवाहा (नेशनल यूथ पार्टी) को लैपटॉप, मोतीलाल पैकरा (हमर राज पार्टी) को बाल्टी, सोनू लाल भगता (गोंडवाना पार्टी) को आरी, अरविंद शरण सिंह (निर्दलीय) टोप, अशोक कुमार राजवाड़े (निर्दलीय) को गन्ना किसान, आलम सिंह (निर्दलीय) को एयर कंडीशनर, कलावती सारथी (निर्दलीय) को नागरिक, दिलीप कुमार यादव (निर्दलीय) को अलमारी, पारस राजवाड़े (निर्दलीय) को कलम की निब, रामबाई देवांगन (निर्दलीय) को टीलर आवंटित किया गया है.


विधानसभा प्रेमनगर में 12 प्रत्याशी
खेलसाय सिंह (कांग्रेस) को पंजा, भूलन सिंह मरावी (बीजेपी)  को कमल, जयनाथ सिंह केराम (गोंगपा) को आरी, कोतमा (भारतीय शक्ति चेतना) को बांसुरी, तिलेश्वरी सांडिल्य (अंबेडकराईड पार्टी) को कोट, अंगद श्रीवास (निर्दलीय) को फलों की टोकरी, खेलसाय (निर्दलीय) को गन्ना किसान, गणेश सिंह उर्रे (निर्दलीय) को एयरकंडीशनर, भूलन सिंह (निर्दलीय) को बल्लेबाज, राजेश कुमार जगते (निर्दलीय) को अलमारी, सूरज रवि (निर्दलीय) को गैस चूल्हा, संतोष विश्वकर्मा (निर्दलीय) माइक मिला है.


विधानसभा प्रतापपुर में 13 प्रत्याशी
राजकुमारी मरावी (कांग्रेस) को पंजा, शकुन्ता सिंह पोर्ते (बीजेपी) को कमल, राजा राम श्याम (आप) को झाड़ू, सुन्दरलाल श्याम (जनता कांग्रेस) को हल चलाता किसान, गीता सोन्हा (हमर राज पार्टी) को बाल्टी, जगमोहन सिंह (गोंगपा) को आरी, रामनारायण सिंह (अम्बेडकराईड पार्टी) को कोट, सीताराम पण्डो (सपा) को साइकिल, आशा देवी पोया (निर्दलीय) को बल्ला, देवकुमारी आयाम (निर्दलीय) कोकैमरा, नैनेन्द्र सिंह मरावी (निर्दलीय) को भिण्डी, राजकुमारी सिंह (निर्दलीय) गैस को सिलेण्डर, शकुन्तला (निर्दलीय) को फूलगोभी का आवंटन हुआ है.


हाईटेक प्रचार ने रफ्तार पकड़ी
प्रमुख राजनैतिक दलों के साथ क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस बार चुनाव में प्रचार के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. हाइटेक हो चुके प्रचार अभियान में गांव-गांव, गली-मोहल्ले और पारा टोलों में प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर दस्तक दे रहे हैं. वहीं प्रचार के नए माध्यमों में संचार के नए संसाधनों का भी जमकर प्रयोग किया जा रहा है. फेसबुक, व्हाटसऐप के इस दौर में प्रत्याशियों की वॉइस रिकॉडिंग और टैक्स्ट मैसेज जरिए भावी योजनाओं और घोषणाओं का प्रचार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App Case: 'इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा...' बिना नाम लिए पीएम मोदी ने साधा सीएम बघेल पर निशाना