Arvind Kejriwal in Chhattisgarh: पहली बार बस्तर (Bastar) पहुंचे आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) nके मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया और इस सभा से अपनी दसवीं गारंटी देने की घोषणा की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती है तो एक महीने में पेसा कानून लागू कर दिया जाएगा. और बस्तर में जल, जंगल, जमीन पर पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा. जिस तरह से बस्तर में उद्योगपतियों के द्वारा आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को हड़पा जा रहा है.  ऐसा बिल्कुल होने नहीं दिया जाएगा.


आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है. छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ बस्तर की जनता जान गई है कि इस तरह के विचारों से प्रदेश का विनाश हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर, रायपुर और अब बस्तर में जिस तरह की भीड़ सभा में देखने को मिली है ऐसे में यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है.


फिल्म जवान की तारीफ में यह बोले सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में शाहरुख खान की जवान मूवी का भी जिक्र किया. और सभी बस्तर वासियों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित भी कियाय अपने भाषण में शाहरुख खान के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि शाहरुख खान कहते हैं कि जब जनप्रतिनिधि आपसे धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर वोट मांगेंगे तो उन्हें वोट नहीं देना.  


जब वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करेंगे. वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि मेरे घर में कोई बीमार हो जाए तो उनके इलाज के लिए क्या करेंगे.


75 साल में काम हुआ होता तो मुझे पार्टी नहीं बनानी पड़ती- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आजादी के 75 साल बीत गए इस दौरान अगर राष्ट्रीय पार्टियों ने अच्छा  काम कर दिया होता तो अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, अरविंद केजरीवाल नेता बनने नहीं आए हैं. उन्हें राजनीति करनी नहीं आती है.'' उन्होंने कहा कि अगर पिछले 75 सालों में पार्टियों के द्वारा यह काम किया जाता तो शाहरुख खान को 'जवान' मूवी बनाने और अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान पर सियासत तेज! गड़बड़ी के आरोपों पर सीएम बघेल ने पीयूष गोयल को दिया जवाब