Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (Balrampur) में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात बलंगी पुलिस ने तुगवां चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 33 लाख रुपये का विस्फोटक सामग्री जब्त कर वाहन चालक सहित हेल्फर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तुगवां चेकपोस्ट पर बलंगी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे भारत वेंज ट्रक नंबर RJ06GD2810 को जब चेक करने के लिए रोका गया तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया.


दरअसल, पुलिस ने चेकिंग के दौरान देखा कि ट्रक की ट्राली में विस्फोटक सामग्री टाइगर एक्सप्लोशिव 120 बॉक्स वजन 3 हजार किलोग्राम, टाइगर पावर 90 एक्सप्लोशिव 40 बॉक्स वजन 1 हजार किलोग्राम, डीएफइंडोकार्ड- डीएफइंडोकार्ड 08 बॉक्स लम्बाई 12 हजार मीटर वजन 240 किलोग्राम बिना कागजात के परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने इस गंभीर मामले को लेकर धारा 91 जाफौ के तहत वाहन चालक सुरेश चंद्र चौधरी वल्द शंकरलाल (28 वर्ष)  निवासी किरथपुरा जिला भीलवाड़ा राजस्थान को नोटिस दिया. इसके जवाब में वाहन चालक सुरेशचंद्र ने बताया कि, विस्फोटक से भरे ट्रक को हनुमना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़ होते हुए देवनारायण डीलिंग और ब्लासटिंग बलौदा जांजगीर-चांपा लेकर जा रहा था.


इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी


आगे उसने बताया कि रुटचार्ट में जिला बलरामपुर से परिवहन करने के संबंध में अनुमति, रुट, बीट पास नहीं है. पुलिस ने वाहन चालक द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपी वाहन चालक सुरेशचंद्र चौधरी और हेल्फर राजकुमार सेन वल्द गिरधारीलाल सेन उम्र 25 साल निवासी सुलखनीयां जिला चुरु राजस्थान को आईपीसी की धारा 286, विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9 (ख) 1 (ख) के तहत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 33 लाख रुपये के विस्फोटक सामग्री सहित ट्रक को भी जब्त कर लिया.