Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले में पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर दो अलग-अलग वाहनों से कुल 18 लाख रुपये जब्त किए हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) में अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं. ऐसे में लगातार पुलिस सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग कर रही है. चेकिंग के दौरान ही एक लग्जरी गाड़ी से पुलिस ने आठ लाख रुपये जब्त किए. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने इसे जब्त करने की कार्रवाई की है. वहीं हफ्ते भर पहले ही नगरनार पुलिस ने इसी चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये जब्त किया था और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि ओडिशा से लगने वाली सीमा के धनपूंजी नाका में नगरनार थाना पुलिस ने चेक पोस्ट लगा रखा है और हर दिन वहां से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इस जांच के दौरान ही नगरनार की पुलिस ने 18 लाख रुपये कैश जब्त करने की कार्रवाई की है. सीएसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस चेक पोस्ट को यहां लगाया गया है और 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रह रही है.
विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा कनेक्शन
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने रकम को लेकर कोई सही जवाब नहीं दिया और न ही इस रकम से सम्बंधित कोई दस्तावेज दिखाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी ने बताया कि दोनों ही आरोपी ओडिशा के मलकानगिरी के रहने वाले हैं. फिलहाल उन्हें रिमांड में लेकर लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है.
कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजे गए आरोपी
हफ्ते भर पहले भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. सीएसपी का कहना है कि लगातार ऐसे इलाकों में पुलिस वाहनों की जांच कर रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: सपा मुखिया अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, इस दिन आएंगे रायपुर