Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में पहले चरण में होने वाला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है. बस्तर में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों ने इस बार अपने चुनाव अभियान के तरीकों में बड़ा बदलाव किया है. सभी जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के आईटी सेल (IT Cell) सोशल मीडिया पर वार-पलटवार कर रहे हैं. अपने प्रतिद्वंद्वियों को जवाब देने के लिए दोनों दल एआई से बनीं क्रिएटिव तस्वीरें, वीडियो, रील्स और कार्टून साझा कर रहे हैं.
बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राजनीतिक पार्टियों ने संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अपना प्रमुख कार्यालय बनाया है, बीजेपी ने वॉर रूप के लिए अलग से एक निजी भवन भी लिया है. जहां एक टीम बीते कई हफ्तों से यहां काम कर रही है. इधर एआई के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकलती नजर आ रही है. इस वॉर रूम में अलग-अलग इलेक्शन एक्सपर्ट चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने वॉर रूम में चुनाव प्रचार को 360 डिग्री चलाने के लिए अलग-अलग यूनिट तैयार की है. बीजेपी ने इसके लिए पहले से तैयारी कर ली थी, बीजेपी के 40 कार्यकर्ताओं ने ट्रेनिंग लेकर इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
प्रत्याशियों को जनता से सीधे जोड़ने की पहल
इस चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके सभी वोटर्स और प्रत्याशी के बीच पर्सनल कनेक्ट बनाया जा रहा है. इस टेक्नोलॉजी से प्रत्याशी को एक ही समय में व्यक्तिगत रूप से हजारों वोटर्स से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया प्रबंधन टीम सरकार के संदेश को पहुंचाने के साथ ही विपक्ष की कमियों को हर नागरिक के मोबाइल फोन तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक बस्तर संभाग में 1200 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप्स, 5 हजार ब्रॉडकास्ट के अलावा, बड़ी संख्या में आधिकारिक और समर्थित फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म संचालित हो रहे हैं.
य़े भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: संजय निरुपम ने PM मोदी को बताया 'ईडी पुरुष', बोले- इस बार फिर...