Chhattisgarh Elections 2023: सूरजपुर में लाउडस्पीकर को लेकर भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट की बन गई नौबत
Chhattisgarh Elections 2023 News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लाउडस्पीकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि प्रशासन ने उन्हें शांत कराया.
Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. यहां साप्ताहिक बाजार में आमसभा के दौरान बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के बीच साउंड को लेकर हुए जमकर बवाल हुआ. माहौल उग्र और तनावपूर्ण हो गया और दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी पार्टी के समर्थन ने जमकर नारेबाजी की. जिससे लोगों का हुजूम भी इक्ट्ठा हो गया. साप्ताहिक बाजार के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के चौक में बीजेपी की सभा चल रही थी और उसी दौरान कांग्रेस का प्रचार वाहन भी वहां पहुंच गया. जिस पर बीजेपी नेताओं ने सभा में विघ्न पैदा करने की शिकायत की और बाद में मामला बढ़ते-बढ़ते उग्र स्थिति में पहुंच गया.
साप्ताहिक बाजार में हुए बवाल की सूचना पर प्रतापपुर एसडीएम और तहसीलदार भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. निर्धारित अनुमति से अधिक लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स चलाने पर कांग्रेस के प्रचार वाहन को जब्त भी कर लिया. तहसीलदार राधेश्याम तिर्की ने बताया कि बीजेपी संगठन के द्वारा की गई शिकायत पर मानक से अधिक लाउडस्पीकर और डीजे बॉक्स बजाने पर प्रचार वाहन को पिकअप सहित जब्त किया गया है. इस दौरान भाजापाइयों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की. हालांकि कुछ देर के बाद दोनों ही दलों के पदाधिकारी एक-दूसरे को सफाई देते नजर आए.
मारपीट की स्थिति पैद हो गई, फिर सबको कराया गया शांत
आरोप और प्रत्यारोप के बीच काफी देर तक चले घटनाक्रम से तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद बड़ी तादाद में दोनों दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वातावरण में तनाव इतना बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति बन गई. हालांकि प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में दोनों दलों के लोगों के आक्रोश को सूझबूझ से शांत कराया गया. बीजेपी और कांग्रेस संगठन की ओर से किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत करने की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Elections 2023: सरगुजा की आठ सीटों पर 13 पार्टियां चुनावी दौड़ में, जानें- यहां का सियासी समीकरण