Chhattisgarh: कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर BJP प्रत्याशी रामविचार नेताम का दावा, 'अंतर्कलह से जूझ रही बघेल सरकार'
Chhattisgarh Elections 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करने की तारीख भले ही संकेतों में बताई हो लेकिन विपक्षी बीजेपी सूची जारी न होने पर हमलावर है.
![Chhattisgarh: कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर BJP प्रत्याशी रामविचार नेताम का दावा, 'अंतर्कलह से जूझ रही बघेल सरकार' chhattisgarh elections 2023 bjp candidate ramvichar netam claims of conflict in baghel government ann Chhattisgarh: कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर BJP प्रत्याशी रामविचार नेताम का दावा, 'अंतर्कलह से जूझ रही बघेल सरकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/82cc9fe09de0c5b3dab3da88573ba24b1697293772243490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur-Ramanujganj News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के पहले बीजेपी (BJP) ने अपने 85 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस (Congress) ने अभी तक एक भी नाम का एलान नहीं किया है. जिसको लेकर विपक्ष के पास एक चुनावी मुद्दा मिल गया है. इसी बीच सरगुजा संभाग की रामानुजगंज विधानसभा से प्रत्याशी और पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस में बहुत जूतम-पैजार है. कोई किसी की मानने वाला नहीं है. एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं. यह सरकार खुद अंतर्कलह से जूझ रही है. अपने आप समाप्त हो जाएगी. जिस प्रकार से राम और रावण का युद्ध चल रहा था तो प्रभु राम जी की छाया देखकर राक्षस अपने आप में लड़ कट रहे थे. पता नहीं चल रहा था कि हम अपने को मार रहे हैं कि किसको मार रहे हैं. नेताम ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
कट सकते हैं कांग्रेस के कुछ मौजूदा विधायकों के नाम
बीजेपी ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार किया जा रहा है. टिकट मिलने के इंतज़ार में बैठे कुछ सीटिंग एमएलए की धड़कन इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि उनके नाम कांग्रेस की सूची से बाहर हो सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि पिछले तीन चार दिन से सोशल मीडिया में ये वायरल है कि कांग्रेस के 23 सीटिंग एमएलए के नाम इस बार प्रत्याशी की सूची से काटे जा सकते हैं. इसी बीच बीजेपी नेता रामविचार नेताम का ये बयान आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस में अनबन का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: कल आ सकती है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट! डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)