Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं.बीजेपी ने चौथी और आखिरी लिस्ट में कसडोल, बेमेतरा, बेलतरा और अंबिकापुर के प्रत्याशियों की घोषणा की जिसमें बेलतरा से विधायक रजनीश सिंह को मायूसी हाथ लगी है जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है. उनका टिकट काट कर सुशांत शुक्ला को दिया गया है. वहीं,  अंबिकापुर से बीजेपी ने डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव (TS Singh Deo) के खिलाफ राजेश अग्रवाल (Rajesh Aggarwal) को टिकट दिया गया है.  कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट मिला है.


बीजेपी ने 3 लिस्ट में 86 लोगों का नाम फाइनल कर दिया था. अब चौथी लिस्ट में बचे हुए 4 सीट पर नाम फाइनल हो गया है. इन सीटों पर बीजेपी में काफी विवाद की स्थिति थी.  बीजेपी ने कड़ा फैसला लेते हुए बेलतरा से विधायक रजनीश सिंह का टिकट काट कर छत्तीसगढ़ राजभाषा के लिए संघर्ष कर रहे नंदकिशोर शुक्ल के बेटे सुशांत शुक्ला को टिकट दे दिया है. जो पार्टी में प्रवक्ता भी बनाया गए हैं.


बीजेपी ने अपने 2 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा
बीजेपी ने 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम जारी किया है. लेकिन इसमें सबसे खास ये है कि बीजेपी ने अपने 13 सिटिंग एमएलए में से दो का टिकट काट दिया है और 11 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है. जिन सीटों पर विधायकों के नाम कटे है उसमे बिंद्रानवागढ़ से डमरू धर पुजारी और बेलतरा से रजनीश सिंह का नाम शामिल है. हालाकि बीजेपी ने रमन सरकार में मंत्री रह चुके चार नेताओं को फिर टिकट दिया है. ये सभी 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे.


45 नए चेहरों को दिया गया टिकट
फाइनल लिस्ट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी. 3 दिसंबर को कमल खिलेगा और खुशहाली की सरकार बनाएंगे. हमने 45 से अधिक नए चेहरों को टिकट दिया है.जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ पुराने और अनुभवी नेताओं को टिकट दिया गया है. एक मजबूत टीम हमने चुनावी मैदान में उतारा है. 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: आचार संहिता लगने के बाद से एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त