Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा- 'घोषणापत्र के वादों का क्या हुआ...'
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह से आठ सवाल पूछे थे जिसका अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जवाब दिया है.
![Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा- 'घोषणापत्र के वादों का क्या हुआ...' Chhattisgarh Elections 2023 BJP on Congress President deepak baij comment ANN Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा- 'घोषणापत्र के वादों का क्या हुआ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/f331c5768a365dea0c1073418e8b73f61694449572355490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मंगलवार को होने जा रहे दंतेवाड़ा दौरे को देखते हुए बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेताओं ने बस्तर में डेरा डालना शुरू कर दिया है और दो दिन पहले ही पहुंचकर तैयारियों में जुट गए हैं. उधर, दंतेवाड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम और बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' (Parivartan Yatra) को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने तंज कसा है.
सोमवार सुबह पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर के सभी कांग्रेसी विधायकों, मंत्री कवासी लखमा और मंत्री मोहन मरकाम की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से 8 सवाल पूछा है. और अब इन सवालों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार विपक्ष से सवाल कर रही है, बल्कि जनता ही कांग्रेस से लगातार सवाल कर रही है कि 2018 के चुनाव में जो जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादे किए थे उन वादों का क्या हुआ? स्थानीय आदिवासियों के आरक्षण का क्या हुआ? शराबबंदी का क्या हुआ?
परिवर्तन यात्रा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरुद्ध शंखनाद- अरुण साव
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर विशेष विमान से जगदलपुर पहुंच गए हैं. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम कर रही है. आज छत्तीसगढ़ की जनता के सवालों का कांग्रेस किसी भी रूप में जवाब देने की स्थिति में नहीं है,और वर्तमान में जनता का सामना करने की स्थिति में भी कांग्रेस नहीं है. अरुण साव ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के विरुद्ध शंखनाद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)