Chhattisgarh Election: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections) के लिए सोमवार को कोर कमेटी (Core Committee) और चुनाव अभियान समिति सहित चार समितियों का गठन किया जिनमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (K C Venugopal) की ओर से बयान जारी किया गया. जिसमें लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कोर कमेटी, चुनाव अभियान समिति, संचार समिति और प्रोटोकॉल समिति के गठन को स्वीकृति दे दी है.


कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें सात सदस्यीय कोर कमेटी का संयोजक बनाया गया है. कोर कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ नेता चरणदास महंत, प्रदेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिव कुमार डहरिया शामिल हैं. 


पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि चरणदास महंत को 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सीएम भूपेश बघेल, सिंहदेव,दीपक बैज और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस समिति में स्थान दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय संचार समिति और अमरजीत भगत की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति का गठन किया गया है.


राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले हैं चुनाव
 छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं. बता दें कि विपक्षी बीजेपी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. पार्टी अब तक 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हालांकि सत्तारूढ़ कांग्रेस की तरफ से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं. अभी पार्टी के भीतर टिकट दावेदारों पर जिला स्तर पर मंथन चल रहा है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस की कमेटियों का एलान, कोर कमेटी में CM और डिप्टी सीएम का नाम