Chhattisgarh Elections 2023: कांग्रेस के बागी नेता पार्टी पर बना रहे दबाव, नामांकन पत्र खरीद कर किया ये ऐलान
Chhattisgarh Elections 2023 News: कांग्रेस की तरफ से टिकट न मिलने के पर वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल ने आज नामांकन फॉर्म खरीद कर कांग्रेस पर दबाव बनाया. उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कांग्रेस की तरफ से टिकट न मिलने के बावजूद वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल (Dr Vinay Jaiswal) ने आज नामांकन फॉर्म खरीद कर कांग्रेस पर दबाव बनाया है. वहीं भाजपा के उम्मीदवार श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने मुहूर्त के हिसाब से एक सेट नामांकन फॉर्म जमा कर अपनी उम्मदवारी सुनिश्चित किया.
चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं डॉ विनय जायसवाल
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस ने वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल का टिकट काट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह को टिकट दे दिया है. जिसके बाद से वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं, ताकि उन्हें दोबारा टिकट मिल सके. सोशल मीडिया में उनके समर्थक लगातार ये बता रहे है कि विनय जायसवाल चुनाव लड़ेंगे. टिकट कटने के बाद से ही लगातार कभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तो कभी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने को लेकर खबरें सामने आ रही है. लेकिन आज तक उनका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में जाने का निर्णय सामने नही आ सका है.
वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो का कहना है कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है. एक दो दिन में निर्णय होगा. इधर, डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि वो चुनाव लड़ने जा रहे है किस दल से लड़ेंगे ये कुछ दिन में साफ हो जाएगा और वो चुनाव जीत भी रहे है.
इन्होंने खरीदा नामांकन फॉर्म
विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर अभिलाषा पैकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आदित्य राज डेविड, भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी जासवाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रमेश चन्द्र सिंह, वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल़ और अयोध्या प्रसाद ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया और विधानसभा मनेन्द्रगढ़ से भाजपा के श्याम बिहारी जायसवाल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया.