Chhattisgarh Elections 2023: भाषण में चूक होने पर दोबारा पोडियम पर आए राहुल गांधी, सुधार कर कही ये बात
Chhattisgarh Elections 2023 News: छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बाकी है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं की चुनावी रैली का दौरा जारी है.
Chhattisgar News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का दौरा किया. उन्होंने यहां सरगुजा (Surguja) और जशपुर (Jashpur) में जनसभा को संबोधित किया. दोनों ही जनसभा में उन्होंने कांग्रेस (Congress) के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए धान खरीद के वादे को दोहराया. हालांकि जशपुर में सभा के दौरान वह घोषणापत्र के वादे की जगह कुछ और बोल गए, इसका अहसास उन्हें भाषण खत्म होने के बाद हुआ. वह दोबारा पोडियम पर आए और उन्होंने अपनी गलती सुधार ली.
राहुल गांधी ने जशपुर के सन्ना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनसे यह चूक हो गई कि वह घोषणापत्र में धान के समर्थन मूल्य को लेकर जो वादा किया गया है, उसे भूल गए और 3200 रुपये प्रति क्विंटल की जगह 3000 रुपये प्रति क्विंटल बोल गए. वह वापस मंच पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ बैठ गए. हालांकि डिप्टी सीएम ने उन्हें सही जानकारी दी, जिसके बाद राहुल गांधी दोबारा मंच पर आए और उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये रहेगा और समय के साथ इसे बढ़ाया जाए.
भाषण सुधार कर यह बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी पोडियम पर आए और कहा, ''एक बात मैंने सही नहीं बोली, जो तेंदूपत्ता है उसका आपको बोनस चार हजार रुपये मिलेगा, और दाम 6000 रुपये मिलेगा, धान का रेट 3200 रुपये अभी मिलेगा और आहिस्ते-आहिस्ते बढ़ता जाएगा.''
हमने उद्योगपतियों का नहीं किसानों का कर्जा माफ किया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ''मैं पीएम मोदी की तरह झूठ नहीं बोलता. पीएम ने आपसे 15 लाख का झूठ बोला, किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोला. नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाने का झूठ बोला लेकिन मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा क्योंकि मेरा और आपका नाता वर्षों पुराना है.'' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्जा माफ किया लेकिन हमने उनका कर्जा माफ नहीं किया बल्कि हमने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ किया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग का फाइनल आंकड़ा, जानें- कितना मतदान हुआ?