Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 11 सीटें रिजर्व हैं, जबकि जगदलपुर विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में रखा गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. मंगलवार (22 अगस्त) को आवेदन करने का अंतिम दिन था. जगदलपुर विधानसभा सीट पर 30 से अधिक कांग्रेस के उम्मीदवारों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन दिया है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता दावेदारी ठोकते नजर आ रहे हैं.
आवेदन के अंतिम दिन कांग्रेस के 30 से अधिक नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन दिये. बस्तर जिले के तीन विधानसभा में सबसे ज्यादा जगदलपुर में 30 आवेदन, चित्रकोट विधानसभा में 4 आवेदन और बस्तर विधानसभा से 2 आवेदन आये हैं. वहीं इस बार सबसे हाई प्रोफाइल सीट जगदलपुर विधानसभा में नए चेहरों ने भी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू और सुनीता सिंह शामिल हैं.
इसके अलावा टीएस सिंह देव के करीबी माने जाने वाले मलकित सिंह गैदु के साथ ही कांग्रेस के पुराने नेताओं ने भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन
बस्तर जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आवेदन देने के अंतिम दिन जगदलपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की होड़ लग गई, 30 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन दिया. इस दौरान बाकाएदा कांग्रेस के नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया, वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे राजीव शर्मा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस और लाव लश्कर लेकर आवेदन जमा करने पहुंचे.
राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था और चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद आवेदन के अंतिम दिन सैकड़ों कार्यकर्ता और सभी समाज के लोगों के साथ उन्होंने जगदलपुर विधानसभा क्रमांक- 86 में चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे संगठन में काम कर रहे हैं और चुनाव लड़ने के लिए पहली बार दावेदारी पेश की है.
काबिल उम्मीदवार को दिया जायेगा टिकट- सीएम बघेल
राजीव शर्मा के साथ ही जतिन जयसवाल और मलकीत सिंह गैदु के अलावा राजेश चौधरी, महापौर सफिरा साहू, पार्षद सुनीता सिंह, एम वेंकट राव, शंकर राव, टीवी रवि और कई कांग्रेस के पुराने नेताओं ने भी आवेदन दिया है. इसके अलावा जगदलपुर के वर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने भी दोबारा इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है. टिकट के लिए आवेदन करने वालों की लंबी लिस्ट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों का चुनाव करना बड़ा टास्क होगा.
ये आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जमा होने के बाद टिकट देने को लेकर आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान तय करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस 6 सितंबर को उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें जगदलपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है. पार्टी टिकट के लिए उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट पर सीएम बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, आगामी चुनाव में जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए जो काबिल होगा उसे ही टिकट दिया जायेगा.