Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में बस्तर के 12 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता 5 नवंबर तक चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे रहेंगे. उधर, नक्सलियों के बहिष्कार को दखते हुए यहां शांतिपूर्वक चुनाव कराना  निर्वाचन आयोग (Elections Commission) के लिए चुनौती है. इस साल बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बीजेपी के नेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को देखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा भी चुनाव आयोग के लिए पहली प्राथमिकता हो गई है. इसी वजह से बस्तर (Bastar) में बीजेपी के 24 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. 


 इन नेताओं के साथ दो सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो अंदरूनी इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान हर वक्त उनके साथ मौजूद रहेंगे. बीजेपी के इन नेताओं में कुछ ऐसे नेता भी शामिल हैं जिन पर इससे पहले भी नक्सलियों ने कई बार हमला किया है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा जिले में 10 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दी गई है. हालांकि यह सुरक्षा व्यवस्था चुनाव को देखते हुए केवल 31 दिसंबर तक ही मिलेगी.


यहां बीजेपी के नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
बस्तर संभाग में नक्सलियों ने अंदरूनी इलाकों में सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं को टारगेट बनाया है. साल के शुरुआती महीने में ही नारायणपुर जिले के  बीजेपी उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, इसके बाद नारायणपुर में ही एक पूर्व सरपंच की हत्या की थी. बीजापुर में भी एक बीजेपी सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में भी एक-एक बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की थी. इसके बाद बीजेपी के पदाधिकारी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.


बीजेपी के कई नेताओं को मिली हुई है सुरक्षा
उधर, बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने बस्तर में भाजपा के 24 नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिए है. हालांकि बस्तर में  पहले से ही कई बीजेपी के बड़े नेताओं को Z और Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, वहीं जिन भाजपा नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है उनमें कई ऐसे भी बीजेपी के नेता शामिल हैं  जिन पर पहले भी नक्सली हमले कर चुके हैं, और बाल बाल  उनकी जान भी बची है...


 इन 24 नेताओं को मिली X श्रेणी की सुरक्षा
जगदलपुर के बीजेपी प्रत्याशी किरण देव, कमला विनय नाग, मनीष सुराना, संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सोमडू कोर्राम, कुलदीप ठाकुर,सत्यजीत सिंह, कामो कुंजाम, श्रीनिवास मुदलियार, कमलेश मंडावी, लव कुमार रायडू ,फूलचंद गागड़ा, सुधीर पांडे, धनीराम बारसे,संजय सोढ़ी, जसकेतु उसेंडी, देवलाल दुग्गा और भरत मटियार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Politics: कांग्रेस की मीटिंग में कैंडी क्रश खेलते हुए सीएम का वीडियो वायरल, अब भूपेश बघेल ने किया पलटवार