Chhattisgarh News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और  दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं के लिए घर से वोट देने की सुविधा दी है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने जा रहे चुनाव में 6,400 से अधिक मतदाताओं ने इसका लाभ लेने का फैसला किया है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने दी. छत्तीसगढ़ में इसी महीने दो चरणों में मतदान (Voting) होना है. 


चुनाव अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कुल 6,447 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाने का फैसला किया है. 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में 1,01,35,561 पुरुष, 1,02,56,846 महिला मतदाता हैं जबकि  ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 753 है. यानी कुल 2,03,93,160 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.


छत्तीसगढ़ में 2457 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक
आयोग द्वारा कहा गया है कि 2,457 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है. ये शुरुआत से ही लोकतंत्र के त्योहार यानी कि चुनाव के साक्षी रहे हैं.  वहीं, राज्य में जबकि 18-19 आयु वर्ग के 7,29,267 मतदाता हैं जो कि पहली बार मतदान करेंगे. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की है. वे घर पर ही डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर  सकेंगे. आयोग का कहना है कि कुल 6,447 ऐसे मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाने का फैसला किया है.


राज्य में 17 NRI मतदाता
उधर, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से रायपुर शहर (उत्तरी सीट) पर थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 96 है. राजधानी रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में 275 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में से 19,907 सेवा मतदाता हैं जबकि प्रवासी भारतीय (एनआरआई) मतदाताओं की संख्या 17 है. 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी के दौरे से पहले CM बघेल का BJP पर हमला, बोले- 'CRPF के प्लेन बड़े-बड़े बक्से भरकर...'