Chhattigarh Elections: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) पांच साल के बाद जीत का सूखा समाप्त करते हुए सरकार बनाने जा रही है. अब सवाल सीएम के फेस को लेकर उठने लगा है. बीजेपी ने बिना किसी चेहरे के साथ चुनाव में उतरी थी. चूंकि रमन सिंह (Raman Singh) तीन बार यहां के सीएम रह चुके हैं तो हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार भी बीजेपी उन्हीं को कमान सौंपेगी या किसी और को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा. इन्हीं सब सवालों को लेकर एबीपी न्यूज ने राजनांदगांव के नवनिर्वाचित विधायक रमन सिंह से  बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...


पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री बनाने का फैसला बहुत छोटी प्रक्रिया है. विधायक दल की बैठक होगी और सीएम चुन लिया जाएगा.'' रमन सिंह ने पीएम मोदी की गारंटी और बीजेपी के घोषणा पत्र को बीजेपी की जीत की वजह बताई है. रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 102499 वोट मिलें हैं. रमन सिंह ने कांग्रेस के गिरिश देवांगन को 45084 वोटों से हराया है. गिरिश देवांगन के पक्ष में 57415 वोट पड़े हैं. 


रमन सिंह की यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास है क्योंकि सीएम भूपेश बघेल ने यह दावा किया था कि बीजेपी राजनांदगांव की किसी भी सीट पर खाता नहीं खोल पाएगी. उनका निशाना रमन सिंह की तरफ था. 


अमित शाह का जताया आभार
रमन सिंह ने चुनाव में मिली जीत के बाद ट्वीट किया, ''केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, आपके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ते हुए प्रचंड विजय हासिल की है. छत्तीसगढ़ बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इस जीत पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ही आपका आभारी है, अब हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के सपनों का विकसित छत्तीसगढ़ निर्मित करना है.''


बता दें कि सीएम रमन सिंह ने यह दावा किया था कि बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव जीतेगी. उनका यह दावा सच होता दिख रहा है क्योंकि बीजेपी 54 सीटों पर लीड कर रही है. भारत निर्वाचन आयोग ने 66 सीटों पर विजेताओं की घोषणा कर दी है. इनमें से 38 पर बीजेपी और 28 पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हासिल हुई है.


ये भी पढ़ेंराजनांदगांव सीट से पूर्व CM रमन सिंह जीते, कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया