Chhattisgarh Elections: कांग्रेस (Congress) के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से बड़ा वादा किया है. उन्होंने बुधवार को बेमतरा (Bemetara) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जहां केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर उसकी नीतियों को लेकर निशाना साधा तो साथ ही छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस की ओर से किए गए वादे को भी फिर से दोहराया.
राहुल गांधी ने बेमतरा में कहा,''मैंने कर्नाटक में महिलाओं को फ्री में बस टिकट की बात की लेकिन छत्तीसगढ़ की बात भूल गया. छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में कांग्रेस पार्टी की सरकार सालाना 15000 रुपये डालेगी.'' रैली के दौरान उन्होंने पहले 15000 की जगह 1500 रुपये बोला. हालांकि पार्टी की चुनावी प्रभारी कुमारी शैलजा ने उन्हें याद दिलाया कि 1500 नहीं बल्कि 15000 रुपये दिए जाने हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपने भाषण को सुधारते हुए कहा कि 15000 रुपये खाते में डाले जाएंगे.''
केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले होगी जाति जनगणना- राहुल
राहुल गांधी ने एकबार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार ओबीसी को भागीदारी नहीं देना चाहती है. ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत है लेकिन 90 अधिकारी सरकार को चलाते हैं. इन 90 में से अफसर ही ओबीसी से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी उद्योपति अडानी को गारंटी देते हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है जबकि हम पता लगाएंगे कि देश में कितने ओबीसी हैं. जितने ओबीसी है उतनों को भागीदारी मिलेगी. अगर दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो पहला काम जातीय जनगणना का होगा और देश बदल जाएगा.
ओबीसी के मुद्दे पर पीएम मोदी भी कांग्रेस को घेर चुके हैं
एक तरफ कांग्रेस, बीजेपी पर ओबीसी को भागीदारी न देने के आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है. बीते दिनों अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा था कि ''कांग्रेस मोदी से नफरत के चलते पूरे ओबीसी समाज को इसलिए गाली दे रही है, क्योंकि मोदी गरीबी खत्म करने में जुटा है.'' छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और इस वजह से सभी पार्टियों की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग अलर्ट, चप्पे-चप्पे का किया जा रहा दौरा