Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भरतपुर-सोनहत (Bharatpur-Sonhat) से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने नामांकन दाखिल किया.  रेणुका सिंह अपनी मां, बेटी मोनिका और बेटे बलवंत के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. नामांकन दाखिल करने का बाद रेणुका सिंह पैदल 2 किलोमीटर तक चलीं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. 


इधर, मनेंद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता रमेश सिंह अपनी बहू पूनम सिंह के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी का फार्म उनके बेटे व्यंकटेश सिंह ने खरीदा था, जो पूर्व न्यायाधीश हैं. वहीं उनकी बहू पूनम सिंह दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की बहू पूनम हर दौरे में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थीं.


25 हजार वोटों से जीतूंगा- रमेश सिंह
मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने कहा कि ''जो भी विकास कार्यों की पहले घोषणा हुई है. वह काम पहले होगा. रमेश सिंह ने अनुमान लगाते हुए कहा कि वो 25 हजार वोटों से जीतेंगे. मैं नहीं घूम पा रहा हूं लेकिन मेरे कार्यकर्ता सब जगह घूम रहे हैं.'' वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि ''मेरे परिवार के लोग चुनाव मैदान में नहीं हैं. जब आम जनता मुझे जिताने के लिए निकल गई है. जब मेरे कार्यकर्ता तन, मन और धन से चुनाव जिताने के लिए निकले हैं. मेरे बच्चे देखरेख के लिए मेरे साथ हैं.''


कांग्रेस ने मौजूदा एमएलए की जगह रमेश सिंह को दिया टिकट
इस बार भरतपुर-सोनहत विधानसभा में बीजेपी की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह चुनावी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस से गुलाब कमरो प्रत्याशी हैं. गुलाब कमरो पर कांग्रेस ने दूसरी बार भरोसा जताया है. इस विधानसभा से कमरो वर्तमान विधायक हैं. वहीं कांग्रेस ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा से सिटिंग एमएलए डॉ. विनय जायसवाल को ड्रॉप कर अधिवक्ता रमेश सिंह को टिकट दिया है. भरतपुर-सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह और मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा कर दिया है.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण के 223 में से 46 उम्मीदवार करोड़पति, AAP के खड़गराज सिंह सबसे अमीर