Chhattisgarh Voting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 20 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान कराया गया. यहां की कुछ सीटों पर सुबह 8 बजे तो कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक मतदान का कुल आंकड़ा 59.19 फीसदी रहा है जिसमें मोहला मानपुर में सबसे अधिक और बीजापुर में सबसे कम मतदान हुआ है. बता दें कि 20 में से 12 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं जहां कुछ स्थानों पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ की भी खबर आई है. विस्तार से जानते हैं किन सीटों पर हुआ कितना मतदान..


निर्वाचन आयोग के अनुसार कांकेर में 68 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा कोंडागांव में 69.03 फीसदी, दंतेवाड़ा में 51.90 फीसदी, नारायणपुर में 53.55 फीसदी, बस्तर में 65.20 फीसीद, बीजापुर में 30 फीसदी, सुकमा में 50.12 फीसदी,चित्रकोट में 56.90 फीसदी, केशकाल में 60.11 फीसदी और अंतागढ़ में 65.67 फीसदी मतदान हुआ है. सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुआ है जिसमें कुछ जवान घायल हुए हैं तो कुछ नक्सली मारे गए हैं.  


रमन सिंह की सीट पर 62 फीसदी मतदान
जगदलपुर में 60.75 फीसदी, भानुप्रतापपुर में 68.50 फीसदी, डोंगरगढ़ में 61.20 फीसदी, खुज्जी में 67.07 फीसदी, खैरागढ़ में 64.48 फीसदी, पंडरिया में 60.40 फीसदी, मोहला मानपुर में 73 फीसदी, राजनांदगांव में 62 फीसदी और कवर्धा में 41.67 फीसदी मतदान हुआ है.  बता दें कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम पांच बजे और 10 सीटों पर सुबह सात से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान कराए जाने का फैसला किया गया था. 


इन चार  सीटों पर दिग्गजों की लड़ाई
पहले चरण में कांग्रेस और बीजेपी के चार दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. राजनांदगांव से रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं तो कोंडागांव से कांग्रेस नेता मोहन मरकाम चुनावी मैदान में उतरे हैं. कवर्धा की सीट पर मोहम्मद अकबर किस्मत आजमा रहे हैं जो कि पहले मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा चित्रकोट हॉट सीट है जहां से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: IED ब्लास्ट में घायल CRPF कोबरा बटालियन का जवान रायपुर रेफर, चॉपर से भेजा गया