Chhattisgarh News: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अम्बिकापुर के सरगुजा (Surguja) में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जा माफी (Loan Waiver) का वादा किया तो वहीं केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर जमकर व्यंग्य बाण भी छोड़े. राहुल गांधी ने कहा कि जो वादा कांग्रेस ने 2018 में किया था, वह पूरा किया गया है.


वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कर्जा माफी के किए गए वादे को दोहराते हुए कहा, ''पेन निकालकर लिख लीजिए, किसानों का कर्जा माफ होगा. हमने जो वादे 2018 में किसानों के लिए किए थे, उसे पूरा किया है.' राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना रिश्ता है.


हमने धान के 2500 रुपये क्विंटल दिए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने आपसे दो-तीन वादे किए थे. हमने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो दो-तीन काम पक्के तौर पर होगा. सबसे बड़ा काम किसानों का कर्जा माफ, वह कोई छोटी बात नहीं थी. उस समय बीजेपी के सभी नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी  सच नहीं बोल रही है. हमने यह कहा था कि 2500 रुपये प्रति क्विटंल धान के लिए मिलेगा. बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि ऐसा नहीं किया जा सकता. जो हमने वादे किए थे, वे पूरे हुए? कोई यह कह सकता है कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. या धान के लिए 2500 नहीं मिले. कोई नहीं कह सकता है.''


अंग्रेजी भाषा पर राहुल ने बीजेपी पर किया यह तंज
आगे पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम ने हर एक बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी. पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से कालाधन मि़ट जाएगा.'' आगे भाषा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि ''बीजेपी चाहती है कि लोग सिर्फ हिंदी में बोलें, बच्चे इंग्लिश स्कूल में पढ़ाई न करें. वे कहते हैं कि यूपी और बिहार में रहना तो हिंदी बोलिए.''


मोदी जी जनगणना के आंकड़े नहीं दिखना चाहते- राहुल
जाति जनगणना के भी मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया. उन्होंने सरगुजा में कहा, ''मोदी जी जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते. वह कहते हैं कि है गरीब केवल जाति है मोदी जी के अनुसार ओबीसी जाति नहीं है. देश को चलाने में पिछड़ों की कोई भागीदारी नहीं है. नरेंद्र मोदी के पास जातीय जनगणना के आकड़े हैं लेकिन वह दिखाना नहीं चाहते हैं.''


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: मतदान कर्मी की मौत पर CM बघेल ने जताया शोक, ड्यूटी से लौटने के दौरान हुआ एक्सीडेंट