Chhattisgarh Elections 2023: सरगुजा में वोटिंग को लेकर महिलाओं में दिखा ज्यादा उत्साह, मतदान में पुरुषों को पछाड़ा
Chhattisgarh Elections 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान कराया गया. वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी जिलों के विस्तृत ब्यौरे अब सामने आने लगे हैं.
Ambikapur News: सरगुजा (Surguja) जिले में तीन विधानसभा सीट है. जिनमें प्रदेश के 9 नंबर की विधानसभा सीट लुंड्रा (Lundra),10 नंबर की विधानसभा सीट अम्बिकापुर (Ambikapur) और 11 नंबर की विधानसभा सीट सीतापुर शामिल है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में इन तीनों सीटों में कुल 81.22 प्रतिशत मतदान के साथ ही 5 लाख 22 हज़ार 492 मतदाताओं ने वोटिंग की है. इनमें पुरूष वोटरों की संख्या 2 लाख 59 हज़ार 980 है. वहीं महिला मतदाताओं की बात करें तो इन तीनों विधानसभा में 2 लाख 62 हज़ार महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
बात करें कुल मतदाता की तो तीनों विधानसभा मे 6 लाख 51 हज़ार 353 मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 3 लाख 22 हज़ार 69 हैं और महिला मतदाता की कुछ संख्या 3 लाख 29 हज़ार 267 है. दूसरे चरण में हुए मतदान मे 17 नवंबर को इन तीनों विधानसभा में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
लुंड्र विधानसभा सीट
लुंड्रा में कुल मतदाताओं 193670 है. जिसमें पुरूष वोटर की संख्या 96333 औेर महिला मतदाताओं की संख्या 97334 है. दूसरे चरण के मतदान में लुंड्रा विधानसभा सीट में 85.03 प्रतिशत के हिसाब से कुल 1 लाख 64 हज़ार 686 वोटरों ने मतदान किया है. जिसमें मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरूष मतदाताओं की संख्या 82 हज़ार 332 और महिला मतदाताओं की संख्या 82 हज़ार 352 है. इस विधानसभा में महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. और महिला वोटरों की संख्या पुरूष मतदाताओं से ज़्यादा रही.
अम्बिकापुर विधानसभा सीट
अम्बिकापुर विधानसभा सीट में कुल 2 लाख 56 हज़ार 454 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हज़ार 666 है और महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 29 हज़ार 775 है. दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर के दिन 96 हज़ार 481 पुरूष मतदाताओं ने और 97 हज़ार 494 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस विधानसभा का वोटिंग परसेंट 75.64 रहा. इस विधानसभा में भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज़्यादा मतदान किया है.
सीतापुर विधानसभा सीट
सीतापुर में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 1 हज़ार 229 है. इस सीट के लिए हुए मतदान में 1 लाख 63 हज़ार 822 वोटरों ने मतदान किया. इनमें से 81 हज़ार 167 पुरूष मतदाताओं और 82 हज़ार 654 महिला वोटरों ने वोटिंग की है. यहां 81.41 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
दिग्गज नेताओं की सीट
सरगुजा की तीनों विधानसभा सीटों पर फ़िलहाल कांग्रेस का क़ब्ज़ा है. इस तीन सीट में दो सीट पर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें अम्बिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और सीतापुर से खाद्य संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हैं जबकि लुंड्रा सीट से दो बार के कांग्रेस विधायक डॉ प्रीतम राम का भविष्य भी तय होना है.
ये भी पढ़ें- Bastar News: नेशनल हाइवे पर देर रात यात्री बसों पर पथराव, ड्राइवर ने दिखाई सतर्कता