Chhattisgarh: BJP की दूसरी लिस्ट पर ओम माथुर ने दिया ऐसा बयान, बढ़ सकती है नेताओं की धड़कन!
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर काम कर रही है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने उम्मीदवारों को लेकर बड़ी बात कही है.
![Chhattisgarh: BJP की दूसरी लिस्ट पर ओम माथुर ने दिया ऐसा बयान, बढ़ सकती है नेताओं की धड़कन! Chhattisgarh elections bjp to give ticket to see winnability of the candidates ann Chhattisgarh: BJP की दूसरी लिस्ट पर ओम माथुर ने दिया ऐसा बयान, बढ़ सकती है नेताओं की धड़कन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/65d01a86f30f90fd0476b1d1c286dca31693067515272129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए अपने 21 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 90 विधानसभा वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अभी भी बीजेपी (BJP) को 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी का एलान करना है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) के साथ सरगुजा संभाग पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर (OM Mathur) ने एक बड़ा बयान दिया है. जिससे बीजेपी के अंदर अपने आप को वरिष्ठ विधायक या बड़ा नेता मानने वाले के बीच खलबली मच सकती है. इसके अलावा माथुर ने भ्रष्टाचार और ईडी की कार्यवाही पर भी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अपने अंदाज में जवाब दिया है.
ओम माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देंगे. अभी जो टिकट डिक्लेयर हुए है उसे देख लीजिए . हम किस तरह के लोग लाए हैं. हमारी पार्टी का अपना सिस्टम है. हमारी पार्टी किसी परिवार की पार्टी, किसी नेता की पार्टी नहीं है. हम नीचे तक सबकी राय करके उसमें कौन जिताऊ है उसको टिकट देते हैं. माथुर ने आगे कहा कि वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता अगर जिताऊ नहीं हैं तो उसको टिकट नहीं मिलता. जिताऊ को हम टिकट देंगे यही हमारा फॉर्मूला है. हफ्तेभर में प्रत्याशियों की एक और बड़ी लिस्ट आ जाएगी.
चुनाव तक बहुत कार्यवाही..
माथुर ईडी और सट्टा में छत्तीसगढ़ का दुबई कनेक्शन के सवाल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि इसमें कांग्रेस का कल्चर और नेचर के साथ भूपेश बघेल जी का नेचर समझ लेना चाहिए. माथुर ने उपस्थित पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि ईडी ने अब तक जो एफआईआर दर्ज की है. उसको आप सब लोगों को पढ़ना चाहिए कि किस स्तर तक ये लोग नीचे गिरे हुए हैं.
सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार
पत्रकारों से चर्चा के दौरान ओम माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास बोलने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं एक विषय से आपको समझाना चाहता हूं. यूपीए वन और यूपीए टू में कांग्रेस का शासन था. ऐसे में इस समय ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा. जब इन्हीं तीन संस्था ईडी, आईटी और सीबीआई ने कार्रवाई ना की हो ? यूपीए वन और टू दोनों में क्या इनका कोई मंत्री जेल नहीं गया था तो क्या उस वक्त भी बीजेपी या नरेंद्र मोदी कार्रवाई करवा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- 'ODF घोषणा के बाद भी 15 लाख परिवारों के पास शौचालय नहीं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)