Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दो दर्जन विधायकों का टिकट काट सकती है कांग्रेस, दो मंत्रियों की भी उम्मीदवारी पर खतरा?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी तक मंथन ही चल रहा है. बीजेपी अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस गुरुवार को एक अहम बैठक करने वाली है.
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) अपने मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटकर किसी अन्य को प्रत्याशी बना सकती है. अगर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस दो दर्जन विधायकों का टिकट काट सकती है यानी चुनाव में उन्हें रिपीट नहीं किया जाएगा. सूत्रों का यह भी कहना है कि सीएम भूपेश बघेल के दो मंत्रियों के भी टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा विधायकों का टिकट काटने की तैयारी कर ली है. चेहरे बदलने के पीछे कांग्रेस की रणनीति यह है कि विधायकों से नाराजगी सरकार पर भारी ना पड़े.
गुरुवार को कांग्रेस की अहम बैठक
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के 71 विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार शाम बैठक होने वाली है. उधर, विपक्षी बीजेपी अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री के नाम भी शामिल हैं.
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा से भी पत्रकारों ने यह सवाल पूछा था कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट कटने वाले हैं, तो उन्होंने यह कहते हुए बात काट दी थी कि यह खबरें सिर्फ मीडिया में ही चल रही हैं. कुमारी शैलजा ने कहा था कि यह तो पत्रकारों से सुन रहे हैं. यह मीडिया में चर्चा चल रही होगी. हम हर सीट पर देखकर फैसला कर रहे हैं. हर सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है. जनता और पार्टी से फीडबैक लिया जा रहा है. उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों के तहत मतदान कराया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 मतदाता हैं जिन्हें नवंबर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है.