Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन बैठकों का दौर जारी है. रविवार को भी करीब छह घंटे तक कांग्रेस (Congress) की बैठक हुई. इस बैठक में क्या चर्चा हुई इसको लेकर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने पत्रकारों को जानकारी दी. कुमारी शैलजा ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि हम विचार-विमर्श के बाद फैसला करेंगे. 


बैठक को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, ''चुनाव से जुड़े हुए कई पहलू होते हैं. कई पहलुओं पर पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा की.' वहीं, ऐसी चर्चा है कि बैठक में यह तय हुआ है कि सीटिंग विधायकों के टिकट काटे जाएंगे क्योंकि विधायकों के कारण सरकार की इमेज खराब हो रही है. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा, ''यह तो पत्रकारों से सुन रहे हैं. यह मीडिया में चर्चा चल रही होगी. हम हर सीट पर देखकर फैसला कर रहे हैं. हर सीट पर विश्लेषण कर रहे हैं, हम जनता और पार्टी से फीडबैक ले रहे हैं. उसी के आधार पर फैसला होगा.''



एकसाथ इतने प्रत्याशियों की सूची होगी जारी
कुमारी शैलजा ने कहा कि हर सीट महत्वपूर्ण होती है. अलग-अलग तरह से इनपुट लिए जा रहे हैं. बैठक में यह बात सामने आ रही है पार्टी के प्रति बहुत अच्छा माहौल है. जहां तक उम्मीदवारों की बात है तो हम सीट के आधार पर विचारकर फैसला लेंगे. क्या कांग्रेस एक साथ सभी प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी? इस सवाल पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, ''सीईसी में फैसला होगा कि 90 की सीट जारी होगी या नहीं. लेकिन हम अपनी तरफ से 90 सीटों की लिस्ट देंगे.'' 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 71 है. जबकि सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में दावा किया था कि 2023 चुनाव में कांग्रेस इससे ज्यााद सीटें जीतेगी.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: PSC परीक्षा में धांधली के आरोपों पर रमन सिंह को सीएम बघेल का जवाब, बोले- शिकायत दर्ज कराएं, जांच करेंगे