Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस (Congress) आत्ममंथन के मूड में है तो वहीं बीजेपी (BJP) के खेमे में सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. सबसे ज्यादा चर्चा सीएम के संभावित चेहरों को लेकर हो रही है. इनमें कई नाम सामने आ रहे हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) का भी है जिन्होंने भरतपुर-सोनहत से विधायकी का चुनाव भी जीत लिया है. वहीं, रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह (Monika Singh) का इस पर बड़ा बयान आया है और उन्होंने कहा कि वह अपन मां को सीएम पद पर देखना चाहती हैं. 


मोनिका ने सिंह ने पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वह अपनी मां को सीएम के रूप में देखना चाह रही हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''बिल्कुल देखना चाहूंगी. मैं भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं. बीजेपी की कार्यकर्ता और बेटी होने के नाते मैं चाहूंगी कि वो आगे बढ़ती रहें.'' हालांकि, छत्तीसगढ़ में कई चेहरे सीएम बनने की कतार में खड़े हैं. 


मौका मिला तो जरूर बनूंगा सीएम- रमन सिंह


राज्य में जीत दर्ज करने के अगले ही दिन पार्टी के प्रदेश प्रभारियों ने राज्यपाल से मुलाकत की. और इसके बाद प्रभारी और दोनों सह प्रभारी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. और अपने पीछे मुख्यमंत्री के चेहरे वाली कयासबाजी छोड़ गए हैं. उधर, पूर्व सीएम रमन सिंह भी इस बार सीएम की रेस में हैं. उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा, ''मौका मिलेगा तो जरूर सीएम बनूंगा. आलाकमान जो फैसला लेगी वो मंजूर होगा.''


मेरे बारे में कयासबाजी न करें- ओपी चौधरी


अब यह जान लेते हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अपने सीएम बनने की संभावना पर क्या कहते हैं. नवनिर्वाचित विधायक अरुण साव ने कहा, ''मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं. सरकार का नेतृत्व कौन करेगा यह पार्टी का विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.''


ओपी चौधरी में हैं रेस में?


उधर, बीजेपी महासचिव ओपी चौधरी ने कहा, ''मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं इतने बड़े सवाल मत पूछिए. यह मीडिया के अनावश्यक कयासबाजी है. भारतीय जनता पार्टी का यह कल्चर नहीं है.''


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों से टीएस सिंह देव हैरान, कहा- 'मैं अब हारकर मैदान...'