Chhattisgarh Elections 2203: लाखों शवों का अंतिम संस्कार करने वाले शंकर लाल लड़ेंगे चुनाव, नामांकन के लिए साथ पहुंचे फिल्म स्टार
Chhattisgarh Elections: शंकर लाल साहू रामनगर मुक्तिधाम में पिछले 35 साल से शवों के अंतिम संस्कार का काम करते हैं. अब तक शंकरलाल एक लाख से अधिक शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं.
Chhattisgarh Elections 2203: छत्तीसगढ़ में 35 सालों से शवों को जलाने वाले शंकर लाल साहू (Shankar Lal Sahu) वैशाली नगर से स्वाभिमान मंच से नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ फिल्म 'पीपली लाइव' के कलाकार ओंकार दास मानिकपुरी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. शंकर लाल साहू पिछड़े वर्ग से आते हैं और इस बार वैशाली नगर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वैशाली नगर में शायद ही कोई ऐसा हो जो इन्हें न जानता हो, क्योंकि इनका काम ऐसा है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाता है.
शंकर लाल साहू का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, न ही किसी ऐसे नेता से संपर्क है, जिनके बूते से इन्हें पहचान मिली हो. इसके बावजूद अपने काम से शंकरलाल पहचाने जाते हैं. शंकर लाल रामनगर मुक्तिधाम में पिछले 35 साल से शवों के अंतिम संस्कार का काम करते हैं. अब तक शंकरलाल एक लाख से अधिक शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं. शंकरलाल को बचपन से अभिनय करने का भी शौक है. अब तक कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में शंकर लाल काम कर चुके हैं.
शंकर लाल साहू ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शंकर लाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिनहारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गीत उन्होंने ही लिखा है, जो आज छत्तीसगढ़ के हर किसी की जुबान पर है. चुनाव लड़ने के लिए उनके पास ज्यादा पैसा तो नहीं हैं, लेकिन वो जनसहयोग करके इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वही फिल्म पीपली लाइव में लीड रोल अदा करने वाले ओंकार दास मानिकपुरी (नत्था) ने कहा कि स्वाभिमान मंच से प्रत्याशी शंकर लाल साहू मेरा बचपन का दोस्त है. इसीलिए मैं उसके साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचा हूं, जब तक मैं भिलाई में रहूंगा तब तक उसका प्रचार करूंगा.