Surguja News: सरगुजा संभाग में उपभोक्ताओं पर 400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, अब धड़ाधड़ काटे जा रहे कनेक्शन
Surguja News: बिजली बिल जमा न होने से विद्युत वितरण कंपनी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. दो महिने से ज्यादा का बिल जमा न करने वालों को ब्याज समेत बिल का भुगतान करना होगा.
![Surguja News: सरगुजा संभाग में उपभोक्ताओं पर 400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, अब धड़ाधड़ काटे जा रहे कनेक्शन Chhattisgarh: Electricity bill outstanding of 400 crores on consumers in Surguja division ann Surguja News: सरगुजा संभाग में उपभोक्ताओं पर 400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, अब धड़ाधड़ काटे जा रहे कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/4505af4f0d8875166d636f2b52f461af1663403599560371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा संभाग (Surguja Division) में 400 करोड़ से अधिक रुपए का बिजली बिल (Electricity Bill) उपभोक्ताओं पर बकाया है. बिजली बिल की वसूली न होने से विद्युत वितरण कंपनी (Power Distribution Company) को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के लिए इतने बड़े बिल की वसूली एक चुनौती बन गई है, लेकिन अब विभाग ने बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन (Electricity Connection) काटने शुरू कर दिये हैं.
बिल जमा नहीं तो बिजली बिल माफ योजना का लाभ नहीं
सरगुजा संभाग के कार्यपालक निदेशक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ है, जिसमें 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. इसके बावजूद उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिससे बिजली वितरण कंपनी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो उपभोक्ता लगातार दो महीने तक बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे उन्हें अगले महीने से ब्याज समेत बिल जमा करना होगा और वे इस योजना का भी लाभ नहीं ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि कई सारे उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा न करने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
प्रारंभिक कार्रवाई में काटे जा रहे 1 लाख से नीचे वालों के बिल
विद्युत विभाग के संभागीय अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आगे बताया कि प्रारंभिक कार्रवाई में मौजूदा समय में एक लाख से नीचे के बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसके बाद अन्य उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि विभाग की दर्जनों टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कनेक्शन काटने का अभियान चला रही हैं. वहीं यदि उपभोक्ता तुरंत बिल जमा करा देंगे तो उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे.
अम्बिकापुर ग्रामीण संभाग पर 77 करोड़ का बिल बकाया
बता दें कि, कोरोना काल खत्म होने के बाद उद्योग धंधे शुरू होने पर विद्युत कंपनी ने मार्च महीने में बकाया राजस्व वसूलने अभियान चलाया था. अभियान के दौरान विभाग को बकाया वसूलने में काफी सफलता मिली थी. मार्च के बाद पांच महीने में ही फिर से विभाग का बकाया कोरोना काल की तरह बढ़ गया है. सरकारी विभाग भी बिजली का बिल जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. हालात ये हैं कि अम्बिकापुर ग्रामीण संभाग का राजस्व बकाया बढ़कर 77 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें:
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बोले रमन सिंह- वे विजनरी लीडर, जानिए CM बघेल ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)