Chhattisgarh Electricity Bill: चुनावी साल में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार ने सीएसइबी (CSEB) के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब 6  महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को भी 400 यूनिट के खपत में  बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल सकेगा. प्रदेश में बिजली बिल हाफ योजना का लाभ पहले से ही दिया जा रहा है लेकिन, अब  6 महीने तक भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल सकेगा. बकायदा इसके लिए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singhdeo) ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने के लिए विभागीय आदेश भी जारी कर दिया है. अब 400 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले पूरे प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलेगा.


घरेलू उपभोक्ताओं को मिला लाभ 
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू उक्त योजना का विस्तार भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी एरिया के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया है. पूरे प्रदेश में अब घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट से कम खपत में बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 6 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किए उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल सकेगा. इससे पहले उपभोक्ताओं को जिनकी बिल दो महीने से बकाया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन अब ऐसे उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सीएसईबी के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.


टीएस सिंह देव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि, सभी प्रदेशवासियों को संतोष के साथ सूचित करना चाहूंगा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह खपत की गई 400 यूनिट बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों पर बने बिल को आधा करने हेतु विभागीय आदेश जारी किया गया है, इसके हिसाब से यह रियायत उन उपभोक्ताओं को भी प्राप्त होगी जिनके विरुद्ध बिजली बिल की राशि 6 महीने की अधिक अवधि के लिए बकाया नहीं है.


चुनावी साल में कांग्रेस सरकार की बड़ी घोषणा
वहीं कांग्रेस ने पहले ही अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की थी और उसके बाद इसे लागू भी किया गया, लेकिन अब प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट पर बिजली बिल को हाफ करने की घोषणा के बाद इसे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है. फिलहाल इस योजना को जल्द लागू करने के लिए उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय आदेश जारी कर दिया है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बिलासपुर के जांजगीर चांपा में मल्लिकार्जुन खरगे का चुनावी शंखनाद, मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष