Korba News: विद्युत वितरण विभाग पर बकाया का बोझ बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर बकायेदारों को जोर का झटका देने की तैयारी विद्युत वितरण विभाग ने कर ली है. इसके लिए कमर्शियल व इंडस्ट्रियल बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है. 50 हजार से अधिक बकायादार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी. इसे लेकर बारिश थमते ही अभियान की शुरुआत होगी. बता दें कि अक्टूबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं. 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही दशहरा, दीपावली का पर्व भी मनाया जाएगा. त्योहारी सीजन में बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. सबसे पहले इंडस्ट्रियल और कमर्शियल उपभोक्ताओं पर फोकस किया गया है. लंबे समय से ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. विद्युत वितरण विभाग द्वारा ऐसे बकायेदारों को बिल जमा करने लगातार सूचित किया जा रहा है. इसके बाद भी बकाया जमा नहीं किया जा रहा है. 


50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं से होगी वसूली


इंडस्ट्रियल और कमर्शियल उपभोक्ता काफी संख्या में है जिनका बिल 50 हजार से अधिक है. ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हांकित कर लिया गया है. जिनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की तैयारी हो चुकी है. बारिश थमते ही विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. बारिश के सीजन में विद्युत विभाग मेंटेनेंस व लाइन आपूर्ति के काम में व्यस्त रहा. जून से सितंबर निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था में जुटे वितरण विभाग पर एक बार फिर बकाया वसूली का दबाव बढ़ने लगा है. जिसके कारण अब बकाया वसूली का अभियान चलाया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्र में टीम गठित कर बकाया राशि वसूलने का काम किया जाएगा. खास तौर पर कोरोना काल के बाद से बकाया बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बकाया का बोझ कम करने लगातार अभियान भी चलाए गए, लेकिन बकाया घटने के बजाए बढ़ता गया. अब विभाग की कार्रवाई से बकायादार उपभोक्ताओं का त्योहारी सीजन अंधेरे में गुजरेगा.


घरेलू उपभोक्ताओं को राहत


बकाया वसूली अभियान में फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं को अभी राहत रहेगी. संभवतः चुनावी सीजन में बकायादार घरेलू उपभोक्ताओं पर कार्रवाई नहीं होगी. पहले चरण में बकायादार कमर्शियल और इंडस्ट्रियल पर फोकस रहेगा. बताया जाता है कि ऐसे बकायेदारों का बकाया भारी भरकम है. वहीं घरेलू के साथ शासकीय विभागों का बकाया भी वितरण विभाग का टेंशन बढ़ रहा है.


250 करोड़ के करीब पहुंचा बकाया


विद्युत वितरण विभाग पर बकाया का बोझ 250 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. विभाग द्वारा गत वर्ष बकाया का बोझ कम करने कनेक्शन विच्छेद अभियान चलाया गया था. मुख्यालय के अफसरों ने भी बकाया कम करने का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को अधिकारी पूरा नहीं कर पाए थे. इस वजह से बकाया घटने के बजाए बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि एक बार फिर बकाया वसूलने अभियान चलाने की तैयारी विभाग कर चुका है. अभियान को कितनी सफलता मिलती है यह देखने वाली बात होगी.


विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री पीएल सिदार ने कहा कि मौजूदा स्थिति में बकाया बिजली बिल 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इस राशि को वसूलने का इंडस्ट्रियल, कमर्शियल उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी. वसूली के लिए अलग-अलग टीम बनाकर अभियान चलाएगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का मान बढ़ाएंगे कोरबा के ऋषभ, रूस में आयोजित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिक्योरिटी ओलंपियाड में चयन