Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इस कड़कड़ाती ठंड के बीच हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. राजपुर वनपरिक्षेत्र के अलावा रामानुजगंज वनपरिक्षत्र के महावीरगंज चिनिया, लूरगी और कनकपुर में हाथियों ने 6 घरों को तोड़ दिया है और फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं, लेकिन हाथियों के आ जाने से ग्रामीण भयभीत हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं.
 
जिले के वनमंडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में दो अलग-अलग जगहों पर एक-एक हाथी भ्रमण कर रहे हैं और भोजन की तलाश में गांव के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड से एक हाथी का दल लगातार रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र में पहुंच रहा है.




इसके अलावा रघुनाथनगर में हाथी का आवागमन बना हुआ है. डीएफओ ने कहा कि हाथी जो भी नुकसान कर रहे हैं. उनका मुआवजा प्रकरण बनाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द पीड़ितों को भुगतान किया जा सके. हाथियों के लगातार गांव के करीब आने से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं और अलाव जलाकर रतजगा करने को मजबूर हैं.


वनमण्डलाधिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि हाथियों का दो दल परिक्षेत्र में आ रहा और जा रहा है. एक रघुनाथनगर में सोनहत के पास आता है, लेकिन वर्तमान में नहीं है. अभी रामानुजगंज में झारखंड बॉर्डर से हाथी आ जाते है. दोनों जगह में एक एक करके दो हाथी है. कल हाथियों ने महावीरगंज और चिनिया में 4 लोगों के फसल का नुकसान किया है और लोरगी में लोगों का नुकसान किया है. क्षति का आंकलन कर प्रकरण तैयार कर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई जल्द की जाएगी. 


गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के अलावा सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में भी हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो आए दिन ग्रामीणों के मकान और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसके अलावा कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र में भी हाथियों का दल सक्रिय है, जो कभी-कभी रहवासी क्षेत्र में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण हाथियों के भय से रातभर जागने पर मजबूर हैं. वन विभाग की ओर से लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह हाथों से दूरी बनाए रखें और उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है.


इसे भी पढ़ें:


In Pics: कलेक्टर की मौजूदगी में कोरिया और एमसीबी में कोविड प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल, कितना तैयार है छत्तीसगढ़, देखें तस्वीरें