Employment Fair In Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में एक बार फिर मेगा रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 14 नामी कंपनियों में 831 पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी. इस मेगा रोजगार मेले में आईटीआई और डिप्लोमाधारी युवाओं को नौकरी दी जाएगी. दो सितंबर को भिलाई के एक निजी कॉलेज में इस मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
दरअसल, दुर्ग जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत जिले में आईटीआई और डिप्लोमाधारी आवेदकों के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा रोजगार मेले का आयोजन दो सितंबर को सुबह 10:30 बजे से संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका भिलाई में किया जाएगा.
इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए होगी भर्ती
इस मेगा प्लेसमेंट में नियोजक टाटा मोटर ( एचपी क्वेस का. लिमि.), बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक प्रा.लि., एडविक हाई टेक प्रा.लि., स्टील इंफ्रा साल्यूशंस प्रा.लि., पॉलीरब कूपर स्टेंडर्ड एफटीएस प्रा.लि., रोंच पॉलीमर्स प्रा.लि., सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एंड स्टील प्रोसेसिंग का. प्रा.लि., कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया प्रा.लि., भवानी एंड कंपनी और जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पद को भरा जाएगा, जोकि रिक्त हैं. इन रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
दुर्ग जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण और अंकसूची, पहचान पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ प्लेसमेंट केम्प ड्राइव में उपस्थित हो सकते हैं. प्लेसमेंट ड्राइव के संबंध में जानकारी के लिए मॉडल कॅरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज पर लॉगिन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए फेसबुक पेज पर दिए गए गूगल लिंक bit.ly/placementcampregistration पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है.
Bastar: जगदलपुर शहर में 6 बाद भी नहीं पूरा हुआ अमृत मिशन प्रोजेक्ट, BJP ने नगर निगम पर लगाया ये आरोप