Sukma News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Nexals) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में करीब छह नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा (Chintagufa) और किस्टाराम थाना के सीमावर्ती गांव छोटेकेड़वाल के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा और किस्टाराम के सीमावर्ती गांव छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल और सिंघनमड़गू के जंगलों में किस्टाराम एरिया कमेटी के प्रभारी राजू और प्लाटून नंबर आठ के प्रभारी मासा की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके अलावा लगभग 30-35 नक्सलियों की मौजूदगी और नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाए जाने की भी सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया.
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने किया हमला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुबह जब सुरक्षाबल के जवान छोटेकेड़वाल के जंगल में थे तभी नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. जिसके जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में चार से छह नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए.
नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल के जवान अभी भी अभियान पर हैं और उनकी वापसी के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी. नक्सली अपने मारे गए नेताओं की याद में 28 जुलाई से तीन अगस्त तक वार्षिक शहीद सप्ताह मनाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के सप्ताह को देखते हुए राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: मणिपुर हिंसा पर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'अब हठधर्मिता छोड़ दें, सदन में...'