Chhattisgarh Dhamtari Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में नाव पलटने से डैम में डूबी 2 लड़कियों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है. घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिल सकी है. ये घटना शुक्रवार दोपहर की है. 


डैम में घूमने गए थे
दरअसल, गरियाबंद से धमतरी एक शादी समारोह में शामिल होने आए 3 लड़के और 4 लड़कियां डैम में घूमने गए थे और बोटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाव में अचानक पानी भरने लगा. ये देखकर नाव में सवार 2 लड़के पानी में कूद गए और दोनों के कूदने की वजह से झटके के चलते नाव पलट गई. नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे, हादसा होते देखे आसपास के लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया. इसमें 5 लोगों की जान बच गई लेकिन 2 लड़कियां डूब गईं. 


नाव में पानी भरने की वजह से हुआ हादसा
सभी 7 लड़के और लड़कियां गरियाबंद जिले के धवलपुर गांव से धमतरी जिले के बेलबाहार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इसी दौरान उन्हें जानकारी लगी कि गांव में एक डैम है जहां बोटिंग की सुविधा है. सभी सोढूर डैम घूमने के लिए चले गए और वहां नाव में सवार होकर घूमने लगे. इसी दौरान नाव में पानी भरने की वजह से हादसा हो गया. नाव में सवार 5 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया लेकिन 2 लड़कियां बिंदिया नागेश पिता रामधीन नागेश (15 वर्ष) और मोनिका नेताम पिता बिसाहू नेताम (14 वर्ष) डैम में डूब गईं.


एक लड़की अस्पताल में है भर्ती
दोनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चलने पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की, फिर भी कुछ पता नहीं चलने पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. टीम बच्चियों की तलाश कर रही है घटना के 20 घंटे बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला है. वहीं डैम में डूबने से जिन लोगों को बचाया गया है उनमें से एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की उम्र 14 से 22 साल के बीच है. एसडीओपी मयंक रणसिंह और मेचका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर की टीम मौके पर मौजूद है.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: रावघाट खदान के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लाठी चार्ज का आरोप, कई पुलिसकर्मी घायल




 



Chhattisgarh: रायगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, एक ही परिवार के 4 लोगों ने घटना को दिया अंजाम