Chhattisgarh News: यूजीसी-नेट (UGC-NET) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां-वहां पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है.
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी इस दौरान जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा, ''आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने युवाओं के मन की बात नहीं सुनी. उन्हें यूजीसी-नेट का जून एग्जाम पहले ही रद्द कर देना चाहिए था और उन्हें छात्रों से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यूपी में उसी तरह से पेपर लीक हो रही. जहां जहां उनकी सरकारे हैं वहां वहां गड़बड़ी हो रही है.''
परीक्षा के अगले ही दिन रद्द करने की घोषणा
बता दें कि 18 जून को ही नेट की परीक्षा आयोजित की गई थी और अगले ही दिन उसे रद्द कर दिया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओऱ से कहा गया है कि परीक्षा कराने में शुचिता का पालन नहीं किया गया है. परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए इसे रद्द करने का फैसला किया गया है. इसकी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.
दोनों शिफ्टों की परीक्षा रद्द
नेट की परीक्षा दो शिफ्टों में कराई गई थी. इस दौरान 83 विषयों की परीक्षा हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह और दूसरी शिफ्ट दोपहर की थी. यह परीक्षा देश के 317 शहरों में आयोजित कराई गई थी जिसमें करीब 81 प्रतिशत अभ्यर्थी पहुंचे थे. बता दें कि नीट के परीक्षा में हुई धांधली और नेट की परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें- Jagdalpur Car Accident: जगदलपुर के दलपत सागर में पलटी कार, गाड़ी का दरवाजा लॉक होने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत