Chhattisgarh Class 9-10 Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में बोर्ड के बाद अब कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा शुरू होने वाला है. अब कक्षा 9वीं और 11वीं के लाखों छात्रों की वार्षिक परीक्षा की भी तारीख जारी हो गई. इसी महीने 22 मार्च से छत्तीसगढ़ में परीक्षा शुरू होने वाली है. इसके लिए स्कूलों को अपने स्तर में ही परीक्षा आयोजन करने के लिए कहा गया है. वहीं 10 अप्रैल नतीजे जारी करने के लिए भी कहा गया है. 


22 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी 9वीं और 11वीं की परीक्षा


दरअसल छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है और 31 मार्च तक बोर्ड की परीक्षाएं चलेगी. इसके बाद बोर्ड के छात्रों की कॉपी जांच भी शुरू हो जाएगा. इस इसमें स्कूलों के टीचर की ड्यूटी लग सकती है. इस वजह से 10 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं जल्दी पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. इसी लिए 22 मार्च से ही परीक्षा ली जाएगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.


स्कूलों में अपने स्तर पर आयोजित की जाएगी परीक्षा


स्कूल में 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश जारी किया है. इसके अनुसार 22 मार्च से 4 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं करवाई जाएगी. सभी स्कूल अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 10 अप्रैल तक नतीजे जारी किए जाएंगे. इस लिए स्कूलों में अपने स्तर में परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा. प्रश्न पत्र का निर्माण शाला स्तर पर संपूर्ण पाठ्यक्रम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न पत्र अनुसार किया जाएगा.


24 अप्रैल को होगी पूरक परीक्षाएं


रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में ये भी बताया है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा 22 मार्च के बाद शुरू हो जाएगी. वहीं पूरक परीक्षा को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार परीक्षा में जिन छात्रों का किसी विषय में पूरक आएगा तो उनके लिए 11 अप्रैल से विशेष क्लास लगाए जाएंगे. इसके बाद 24 अप्रैल को पूरक परीक्षा स्कूलों में ही लिया जाएगा. इसके नतीजे 29 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सुर्खियां में है छत्तीसगढ़ की ये परंपरा, कुंवारी कन्याएं छड़ियों से करती हैं लोगों की 'पिटाई', क्या है इसकी मान्यता