Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसके पहले एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर बड़ा एग्जिट पोल किया है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राज्य में कांग्रेस को बढ़त तो मिलेगी लेकिन यहां टक्कर कांटे की है यानी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या कहता है छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल...
पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस को विधानसभा की 90 में से 41-53 सीटें मिल रही हैं. यानी कि कांग्रेस को बढ़त मिल रही है लेकिन सीटों का आंकड़ा पिछले बार से घटता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी भले पिछड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन 2018 के मुकाबले उसकी सीटें बढ़ती नजर आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ का EXIT POLL
स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90
बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4
वोट शेयर
बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%
2018 में कांग्रेस ने जीती थीं 68 सीटें
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 2018 में 68 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में अन्य राजनीतिक दलों जेसीसी (जे) को पांच सीटें मिली थीं. हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है. कांग्रेस की ओर से यह दावा किया गया है कि वह इस चुनाव में 75 से अधिक सीटें जीतेगी. यहां तक कि सीएम भूपेश बघेल भी मीडिया से बातचीत के दौरान यह कह चुके हैं कि कांग्रेस न केवल जीत दोहराएगी बल्कि 75 से ज्यादा सीटें अपने नाम करेगी.
दो चरणों में कराए गए चुनाव
इस साल विधानसभा के चुनाव दो चरणों में कराए गए. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराए गए. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ जिनमें 12 नक्सल प्रभावित थे. आखिरी चरण में 70 सीटों पर मतदान कराए गए हैं. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी.
(जरूरी सूचना : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- Ambikapur: किसानों के लिए आफत लेकर आई बेमौसम बारिश, तैयार फसलों की कटाई में आ रही अड़चन