Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: पूर्व CM रमन सिंह का बड़ा बयान- नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी
Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सबसे सटीक एग्जिट पोल किया है. जानें आंकड़ें क्या कहते हैं?
LIVE
![Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: पूर्व CM रमन सिंह का बड़ा बयान- नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: पूर्व CM रमन सिंह का बड़ा बयान- नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/83791068e324b0a027b7ba787b5836291701335379927584_original.jpeg)
Background
Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान सात नवंबर और 17 नवंबर को पूरे हुए. इसके बाद से ही जनता को इंतजार है यह जानने का कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है. क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता की कमान हासिल करेगी या फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता लौटेगी? फिलहाल, इसका फाइनल फैसला तो 3 दिसंबर को होगा, जब छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के लिए मतगणना पूरी होगी. अभी के लिए राजनीतिक दलों की किस्मत कै फैसला EVM में कैद है.
फिलहाल, छत्तीसगढ़ में किसी सरकार बन सकती है और चुनावी बयान किस दल की ओर बह रही है, इसका अंदाजा लगाने के लिए एबीपी न्यूज आपके सामने छत्तीसगढ़ के Exit Polls लेकर आया है.
पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम हुई वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है. वहीं, नई विधानसभा के लिए 7 नवंबर 2023 और 17 नवंबर 2023 को मतदान कराया गया. इससे पहले, छत्तीसगढ़ चुनाव साल 2018 में हुए थे, जिसमें जनता ने कांग्रेस (INC) को चुना और भूपेश बघेल ने सरकार बनाई.
इस साल छ्त्तीसगढ़ में वोटिंग टर्नआउट 76.31 प्रतिशत रहा, जो कि अच्छा रेट माना जाता है. पहले चरण में 78 प्रतिशत तो दूसरे फेज में 75.88 फीसदी वोट डाले गए. हालांकि, साल 2018 के चुनाव के मुकाबले ये वोटिंग परसेंट थोड़ा कम था. 2018 में छत्तीसगढ़ में 76.88 फीसदी वोट पड़े थे.
छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीटें
छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी से उन्हीं के भतीजे विजय बघेल खड़े हैं. वहीं, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के सामने बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है. इतना ही नहीं, राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन हैं. और भरतपुर-सोनहत में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह के बीच मुकाबला है. बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे को उतारा गया है.
Chhattisgarh Exit Poll Live Updates: प्रेम प्रकाश पांडे बोले- जनता बदलाव चाहती है
एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांडे का ने कहा, "एग्जिट पोल से हर कोई अपनी बात रख सकता है. बीजेपी सरकार बनाएगी. इसका कारण यह है कि लोग बदलाव चाहते हैं..."
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: On exit polls, BJP Leader Prem Prakash Pandey says, "Everyone can have their way with exit polls. The BJP will form the government. The reason for this is that people want change..." pic.twitter.com/2TWRUavASJ
— ANI (@ANI) November 30, 2023
CG Exit Polls Live: सीएम बघेल ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे."
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/bqsr7L46Ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
CG Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है. भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है... मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं. मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी...''
#WATCH दिल्ली: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है। भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है... मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3… pic.twitter.com/PR7EVERL5o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
ABP Cvoter Exit Poll 2023 LIVE: एबीपी न्यूज़ पर एग्जिट पोल की लगातार कवरेज
एबीपी न्यूज़ पर देखें एग्जिट पोल की 'सुप्रीम' करवेज
Chhattisgarh Exit Poll LIVE: रमन सिंह क्या बोले?
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 52 से 55 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 75 पार करने वाली कांग्रेस कहीं-कहीं 40 पर सिमट रही है. लेकिन नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)