Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: पूर्व CM रमन सिंह का बड़ा बयान- नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी

Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सबसे सटीक एग्जिट पोल किया है. जानें आंकड़ें क्या कहते हैं?

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2023 09:16 PM
Chhattisgarh Exit Poll Live Updates: प्रेम प्रकाश पांडे बोले- जनता बदलाव चाहती है

एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांडे का ने कहा, "एग्जिट पोल से हर कोई अपनी बात रख सकता है. बीजेपी सरकार बनाएगी. इसका कारण यह है कि लोग बदलाव चाहते हैं..."





CG Exit Polls Live: सीएम बघेल ने क्या कहा?

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे."





CG Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है. भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है... मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं. मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी...''





ABP Cvoter Exit Poll 2023 LIVE: एबीपी न्यूज़ पर एग्जिट पोल की लगातार कवरेज

एबीपी न्यूज़ पर देखें एग्जिट पोल की 'सुप्रीम' करवेज


Chhattisgarh Exit Poll LIVE: रमन सिंह क्या बोले?

एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 52 से 55 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 75 पार करने वाली कांग्रेस कहीं-कहीं 40 पर सिमट रही है. लेकिन नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी.

ABP Cvoter Exit Poll Live: टीएस सिंह देव ने क्या कहा?

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस साठ सीटों के नजदीक रहेगी. उन्होंने कहा कि जनता जो देगी उसे स्वीकार करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि नए मतदाता कई तरह के नए प्रभाव में आते हैं. सोशल मीडिया का जमाना है. अगर सरकार बनाएंगे तो हाईकमान का फैसला स्वीकर होगा. 

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ का फाइल आंकड़ा

स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90


बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%


सीट 


बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: सेंट्रल रीजन का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन में 64 विधानसभा सीटें आती हैं. बीजेपी के खाते में 40 फीसदी, कांग्रेस के खाते में 44 फीसदी और अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं. सीटों के लिहाज से बीजेपी को 28 से 32, कांग्रेस को 31 से 35 और अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं.

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: नॉर्थ छत्तीसगढ़ में कौन आगे?

छत्तीसगढ़ के नॉर्थ रीजन में 14 सीटे हैं. बीजेपी के खाते में 44 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी वहीं अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. सीटों में बदलें तो बीजेपी के खाते में पांच से नौ सीटें, वहीं कांग्रेस के खाते में भी पांच से नौ सीटें जा जा सकती है. अन्य के खाते में शून्य से एक सीट मिल सकती है.   


 

CG Exit Poll Live: दक्षिण छत्तीसगढ़ में किसके कितनी सीट?

दक्षिण छत्तीसगढ़ में 12 सीटें हैं. बीजेपी के खाते में 43 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं. बीजेपी को तीन से सात, कांग्रेस को पांच से नौ और अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: हर सीट पर कराया गया है सर्वे

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

ABP Cvoter Exit Poll Result Live: छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए एक दल के पास 46 विधायकों का समर्थन होना चाहिए. 3 दिसंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी.

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ चुनाव में छाए रहे ये मुद्दे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान धर्मातरण, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे आए. कांग्रेस के केंद्र की सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी के निशाने पर भूपेश बघेल की सरकार रही. महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ मामला भी चुनाव से पहले पूरी तरह गरमाया गया. बीजेपी ने इस मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार को खूब घेरा. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी ने फिर किया सीएम बघेल पर हमला

छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से सीएम भूपेश बघेल पर एकबार फिर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया गया है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने एक्स पर लिखा, ''यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक कराया जाए तो भूपेश स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगे.''

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ की ये हैं वीआईपी सीटें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव, पाटन, अंबिकापुर समेत कुछ ऐसी सीटें हैं जो वीवीआईपी मानी जा रही हैं. पाटन से सीएम भूपेश बघेल ने इस साल चुना लड़ा है जबकि राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, अंबिकापुर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट है.

ABP Cvoter CG Exit Poll Live: थोड़ी देर में देखें एग्जिट पोल

थोड़ी देर में देखें एग्जिट पोल


ABP Cvoter CG Exit Poll Live: कोंडागांव में बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी का धरना

 कोंडागांव में  बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी और कार्यकर्ता  गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर सेंधमारी का आरोप लगाया है. स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने के नाम का उल्लेख करते हुए राजनीतिक दल से जुड़े  लोगों को बुलवाने पत्र भेजा गया था, बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की लिस्ट में जिनका नाम नहीं है उन्हें भी परिसर के अंदर घुसाया गया है.

ABP Cvoter Exit Poll Live: 2018 में कांग्रेस ने जीती थीं 68 सीटें

कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा की 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और सती सीटें मिली थीं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है. पार्टी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: रमन सिंह ने सीएम बघेल पर साधा निशाना

दाऊ भूपेश बघेल  जी, यह “मोदी जी की गारंटी” है कोई राहुल गांधी  का “ढाई साल वाला वादा” नहीं जहां चूना लगा दिया जाए. यही तो फ़र्क है कांग्रेस और बीजेपी में कि कांग्रेस अपनी तिजोरी की भूख मिटाने का काम करती है और बीजेपी गरीबों के पेट की भूख मिटाने का काम करती है: पूर्व सीएम रमन सिंह


 

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: कांग्रेस को भरोसा, कांग्रेस सरकार का दूसरा कार्यकाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे कार्यकाल को लेकर भरोसे जताया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ के तीन रीजन में चुनावी संग्राम के नतीजे

छत्तीसगढ़ में सीटों के हिसाब से तीन रीजन हैं. सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें सेंट्रल रीजन में 64 हैं. दक्षिण रीजन में 12 और उत्तर रीजन में 14 विधानसभा सीटें हैं.

Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: छ्त्तीसगढ़ का एग्जिट पोल, बारीक विश्लेषण के साथ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के रीजनवार नतीजे सबसे पहले देख सकेंगे एबीपी लाइव पर. यहां मिलेगा एग्जिट पोल का बारीक और सटीक विश्लेषण एक क्लिक में. बने रहें एबीपी लाइव के साथ.

कहां-कहां देख सकते हैं छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल के नतीजे?

30 नवंबर की शाम 5.30 बजे से एबीपी लाइव पर छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल का लाइव अपडेट आपको लगातार मिलता रहेगा. इसके अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी को पढ़ा, देखा और सुना जा सकता है. आपका सुविधा के लिए संबंधित लिंक यहां दिए जा रहे हैं.


लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/ 


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc


 सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स


आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छत्तीसगढ़ चुनाव के नतीजों का लाइव अपडेट्स देख सकते हैं. 


एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive 


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/ 


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenew

बैकग्राउंड

Chhattisgarh Exit Poll 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान सात नवंबर और 17 नवंबर को पूरे हुए. इसके बाद से ही जनता को इंतजार है यह जानने का कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है. क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता की कमान हासिल करेगी या फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता लौटेगी? फिलहाल, इसका फाइनल फैसला तो 3 दिसंबर को होगा, जब छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के लिए मतगणना पूरी होगी. अभी के लिए राजनीतिक दलों की किस्मत कै फैसला EVM में कैद है. 


फिलहाल, छत्तीसगढ़ में किसी सरकार बन सकती है और चुनावी बयान किस दल की ओर बह रही है, इसका अंदाजा लगाने के लिए एबीपी न्यूज आपके सामने छत्तीसगढ़ के Exit Polls लेकर आया है.


पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम हुई वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है. वहीं, नई विधानसभा के लिए 7 नवंबर 2023 और 17 नवंबर 2023 को मतदान कराया गया. इससे पहले, छत्तीसगढ़ चुनाव साल 2018 में हुए थे, जिसमें जनता ने कांग्रेस (INC) को चुना और भूपेश बघेल ने सरकार बनाई. 


इस साल छ्त्तीसगढ़ में वोटिंग टर्नआउट 76.31 प्रतिशत रहा, जो कि अच्छा रेट माना जाता है. पहले चरण में 78 प्रतिशत तो दूसरे फेज में 75.88 फीसदी वोट डाले गए. हालांकि, साल 2018 के चुनाव के मुकाबले ये वोटिंग परसेंट थोड़ा कम था. 2018 में छत्तीसगढ़ में 76.88 फीसदी वोट पड़े थे. 


छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीटें
छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी से उन्हीं के भतीजे विजय बघेल खड़े हैं. वहीं, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के सामने बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है. इतना ही नहीं, राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन हैं. और भरतपुर-सोनहत में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह के बीच मुकाबला है. बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे को उतारा गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.