Chhattisgarh Lok Sabha Elections ABP CVoter Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं, जो कांग्रेस के लिए टेंशन खड़ी कर सकते हैं. हैरान करने वाले इन नतीजों में सामने आया है कि कांग्रेस को 0-1 सीट ही मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के खाते में 10 से लेकर सभी 11 सीटें जा सकती हैं. 


एग्जिट पोल के इन आंकड़ो ने भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी नेताओं को बड़ा झटका दिया है. 6 महीने के अंदर कांग्रेस को यह दूसरा झटका है. दरअसल, हाल ही में दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव हुए जिनमें 90 में से 54 सीटों के साथ बीजेपी ने बहुमत हासिल किया और कांग्रेस को केवल 35 सीटों में संतोष करना पड़ा और भूपेश बघेल के हाथ से सत्ता की कुर्सी छिन गई.


कड़ी मशक्कत के बाद भी कांग्रेस को हासिल होगी निराशा?
दरअसल, कांग्रेस ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का बल लगाकर तैयारी की. राजस्थान के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का कमान सौंपा गया. राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं की रैलियां हुईं और भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमी जैसे बड़े नेताओं को उम्मीदवारी देकर चुनावी मैदान में उतारा गया. हालांकि, एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस को शून्य से एक सीट ही मिल सकती है. 


तीन चरणों में हुए लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न कराए गए. 19 अप्रैल को एक सीट पर, 26 अप्रैल को तीन सीटों पर और 7 मई को बाकी सात सीटों पर वोटिंग पूरी हुई. राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में थे, जिनका मुकाबला बीजेपी के संतोष पाण्डेय से रहा. महासुमंद से ताम्रध्वज साहू पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है, जिनके सामने बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी खड़ी हैं. वहीं, बस्तर (एससी) से कवासी लखमा को कांग्रेस ने टिकट दिया और उनका मुकाबला महेश कश्यप के साथ रहा. 


अब चार जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार की किस्मत चमकती है या कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल होती है. हालांकि अभी तक एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस के लिए टेंशन तो बीजेपी के लिए उम्मीद लेकर आए हैं. 


Disclaimer: एग्जिट पोल के आंकड़े फाइनल नहीं होते, यह केवल अनुमान है. असली नतीजे इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के असली नतीजे चार जून को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे.