Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly ElectionsP) के नतीजे आने में महज 3 दिन शेष रह गया है. राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी दिल थामकर 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं जब वोटों की गिनती होगी. इस बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल कराया है जिसमें यह जानने की भी कोशिश की गई कि किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा. आइए जानते हैं पोल के नतीजे...


एग्जिट पोल के आंकड़े को देखें तो वोट शेयर के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. कांग्रेस वोट शेयर के मामले में आगे है लेकिन बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है लेकिन यही जीत और हार का फैसला करने के लिए काफी है. पोल के नतीजे में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 43 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिलता दिख रहा है जबकि बीजेपी के खाते में 41 फीसदी वोट जाने का अनुमान है. वहीं, अन्य दलों को 16 प्रतिशत वोट मिलने के आसार है. 


छत्तीसगढ़ का EXIT POLL 


स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90


बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%


छत्तीसगढ़ में 71 सीटों के साथ कांग्रेस सत्ता पर काबिज है. जिसने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़े अंतर से हराया था. जिसके बाद तीन बार के सीएम रहे रमन सिंह को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. इस बार फिर वह राजनांदगांव से मैदान में हैं. वही्ं, सीएम भूपेश बघेल पाटन से किस्मत आजमा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. यहां 17 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ है. 


(जरूरी सूचना : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल के फाइनल आंकड़ों ने किया हैरान