CG Exit Poll Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता से कितनी दूर कितनी पास, जानें- क्या कहते हैं पांच एग्जिट पोल के नतीजे?
ABP Cvoter CG Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में पांच साल से विपक्ष में बैठी बीजेपी को इस बार जीत का स्वाद चखने का मौका मिलेगा या फिर सत्ता से दूर रहेगी. इसको लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ की चुनावी रैलियों और मीडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) समेत बीजेपी के बड़े नेताओं ने पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया था. रमन सिंह ने यह दावा किया कि बीजेपी को राज्य में 55 सीटें मिलेंगी. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के दावों के मुताबिक हैं या उससे अलग...
छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं. इससे पहले विभिन्न पोलिंग एजेंसियों ने एग्जिट पोल कराया और उसके नतीजे गुरुवार शाम को जारी किए गए. सभी एग्जिट पोल यही दर्शा रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रहेगी और कांग्रेस के हाथ सत्ता की चाबी लगेगी. हालांकि उसको मिलने वाली सीटें और वोट शेयर पिछले बार की तुलना में बढ़ेंगे.
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल
सबसे पहले बात एबीपी सी वोटर की करते हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को राज्य में 36 से 48 सीटें मिलेंगी और वोट शेयर 41 प्रतिशत रह सकता है. वोट शेयर के मामले में यह कांग्रेस से ज्यादा पीछे नहीं दिख रही है. इसी एग्जिट पोल में कांग्रेस का वोट शेयर 43 फीसदी बताया गया है. हालांकि सत्ता पाने के लिए 2 प्रतिशत का वोट भी बहुत मायने रखता है.
चार एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रहीं कितनी सीटें?
न्यूज 24 चाणक्या के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 25 से 41 सीटें जीत सकती है. वहीं, आज तक एक्सिस के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी और उसे 36 से 46 के बीच सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक मैटराइज के सर्वे में भी बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे नजर आ रही है. इस सर्वे में बीजेपी के लिए 34 से 42 सीटों का अनुमान जताया गया है. वहीं, टाइम्स नाउ एटीजी के एग्जिट में पोल में बीजेपी फिर पिछड़ती नजर आ रही है और सत्ता की चाबी उससे दूर है. एग्जिट पोल बताते हैं कि विपक्षी बीजेपी 26 से 30 सीटें जीत सकती है.
ये भी पढ़ें- CG Exit Poll Result 2023: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रीजन में कौन सी पार्टी मार रही बाजी? पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजे