Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर ने एग्जिट पोल कराया है जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलता दिख रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (T S Singh Deo) ने खास बातचीत की. उनसे जब यह पूछा गया कि कांग्रेस के जीतने पर सीएम कौन होगा तो उन्होंने कहा कि जो हाइकमान कहेगा उसे ही माना जाएगा. विस्तार से पढ़िए टीएस सिंह देव ने एबीपी लाइव के सवालों के क्या दिए जवाब...


सवाल: हमारे सर्वे में कांग्रेस के 41 से 54 सीटें मिलती दिख रही हैं, वोट के लिहाज से भी पिछले चुनाव की तरह 43 फीसदी पर टिके हैं. इस पर क्या कहेंगे? 


टीएस सिंह देव: मतदाता जो देंगे वह स्वीकार्य होगा. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि कांग्रेस 60 (सीट) के करीब रहेगी. 


सवाल:  बीजेपी बहुत पीछे नहीं है. उसके खाते में 36 से 48 सीटें जा रही हैं. यहीं आंकड़ा रहा तो वह भी सरकार बना सकती है.


टीएस सिंह देव: नतीजे आने तक संभावना बनी रहती है. 3 दिसंबर तक यह रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस 60 का आंकड़ा पार कर जाएगी. 


सवाल: लेकिन अगर एग्जिट पोल वाली स्थिति रही तो क्या मानते हैं कि कोई चूक हुई है? 


टीएस सिंह देव: कोई चूक नहीं हुई है. परसेप्शन रहता है. समय के साथ रहता है. नए मतदाता हैं. उनपर कई तरह के प्रभाव रहते हैं. सोशल कॉन्टेक्ट का जमाना है. व्हाट्सऐप की दुनिया हो गई है, मिस-इन्फॉर्मेशन रहता है. काम करने का मौका मिलता है तो कमियां भी दिखती हैं.


सवाल: पिछली बार 68 सीटें मिली थीं. उस लिहाज से फिसल रहे हैं तो नुकसान ही कहा जाएगा. यह नुकसान क्यों हो रहा है?


टीएस सिंह देव: सत्ता में रहते हैं तो लोगों की बहुत ज्यादा उम्मीदें रहती हैं. सोशल मीडिया के जमाने में अपेक्षा इतनी रहती है कि सरकार कोई भी हो डिलिवर करना मुश्किल होता है. हम रिपीट कर रहे हैं और वोट शेयर मेंटेन कर रहे हैं तो बहुत बड़ी सफलता है.


सवाल : अगर ऐसा हो कि हंग असेंबली (त्रिशंकु विधानसभा) हो जाए और चेहरे को लेकर लड़ाई हो जाए. कांग्रेस की ओर से कोई और भी दावेदारी कर दे तो किसे सीएम बनाया जाएगा? 


टीएस सिंह देव:  हमारा वन पॉइंट प्रोग्राम है. जो हाईकमान डायरेक्शन देंगे उस हिसाब से चलेंगे. इस पर हम सभी सहमत हैं. 


सवाल : सीएम बघेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया तो क्या वही सीएम रहेंगे?


ज्वाइंट लीडरशिप पर चुनाव लड़ा गया. अगुवाई भूपेश भाई कर रहे थे. जो हाइकमान कहेगा वही होगा. हमने बैठक की थी जिसमें भूपेश भाई थे, शैलजा जी थीं. पीसीसी चीफ थे, स्पीकर थे और मैं भी था. इस कोर कमेटी में यह तय हुआ है जो हाइकमान कहेगा वही होगा.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: रीजन वाइज कांग्रेस और बीजेपी में कौन किसपर भारी, जानें- क्या कहता है एग्जिट पोल?