Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान आज संपन्न हो गया है और अब चार जून को आने वाले चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें हैं. वहीं इससे पहले एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों में छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है.


एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को दस से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य से एक सीट आती दिखाई दिे रही है. इसके अलावा छत्तसीगढ़ में अन्य को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है.


अगर वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 61 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस को 33 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य को महज छह फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.


बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 में से 9 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस के हाथ महज दो ही सीटें आईं थी. हालांकि इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन का दावा किया था, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक ऐसा होता दिखाई नहीं दिया है. 


वहीं यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर बीजेपी ने सरकार बनाई थी. वहीं अब लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. 


Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर  मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.