Chhattisgarh Exit Poll 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं, उसमें भले बीजेपी बढ़त बनाती दिखाई दे रही है. लेकिन, एबीपी लाइव डिजिटल के लिए पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ की सीटों का जो एग्जिट पोल किया है, उसमें कांग्रेस के लिए भी अच्छी खबर है. राज्य की कई सीटें हैं, जिसपर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है.


छत्तीसगढ़ में एबीपी लाइव डिजिटल के लिए किए गए पत्रकारों के एग्जिट पोल में एनडीए को 8 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जबकि इंडिया गठबंधन का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है. हालांकि, 3 सीटें ऐसी हैं, जिसपर दोनों ही दलों के बीच अच्छी लड़ाई है. ऐसे में पत्रकारों के एग्जिट पोल में इन 3 सीटों पर जीत-हार किसकी होगी, ये कहना मुश्किल है.


पत्रकारों के एग्जिट पोल के मुताबिक जांजगीर-चांपा, महासमुंद और कांकेर की सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है और नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इन सीटों पर कौन बाजी मारता है. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती यानी नतीजे 4 जून को आएंगे.


पत्रकारों के एग्जिट पोल में NDA-INDIA गठबंधन को कितनी सीटें?


एनडीए- 8


इंडिया गठबंधन- 0


टक्कर- 3


एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस की कितनी सीटें?


इससे पहले एबीपी सी वोटर का जो एग्जिट पोल आया है, उसमें बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को शून्य से एक सीट और बीजेपी को 10 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को कुल 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 33 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी मत मिलते दिख रहे हैं.


गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी को 10 और कांग्रेस को एक सीट पर कामयाबी मिली थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.


डिस्क्लेमर: एबीपी लाइव डिजिटल के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इसमें तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर जीत और हार का फैसला तय किया गया. इसके अलावा किसी सीट पर पैनल में राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.