Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर कुल तीन फेज में मतदान हुआ था. राज्य में सभी सीटों पर मुख्य तौर से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ. एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 60.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं, यहां कांग्रेस को 33.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को पहले चरण में सिर्फ बस्तर में मतदान हुआ था. 26 अप्रैल को दूसरे फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके अलावा तीसरे चरण में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान हुआ था. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे इस दिन पार्टियों की हार- जीत का फैसला हो जाएगा.


छत्तीसगढ़ में बड़े चेहरे कौन-कौन?


राजनांदगांव से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उतारा. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय पर भरोसा किया है. दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेन्द्र साहू के बीच मुकाबला हुआ. कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी के सरोज पांडे के बीच चुनावी जंग हुई. इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया के सियासी जीवन का फैसला भी इस चुनाव से तय होगा.


2019 लोकसभा चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट?


छत्तीसगढ़ में साल 2019 के लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 2 सीटें- बस्तर और कोरबा लोकसभा सीटें आई थीं. 


ये भी पढ़ें: मुफ्त चावल योजना में घोटाला! बस्तर में पीडीएस दुकान में मिली 3300 क्विंटल की गड़बड़ी, नोटिस जारी